पुष्पेन्द्र जैन नैनधरा   (✍️पुष्पेन्द्र जैन नैनधरा)
70 Followers · 8 Following

read more
Joined 18 April 2020


read more
Joined 18 April 2020

कुछ लोग शायद इसलिए
हमारी कदर नही करते
कि उन्हें लगता है
उनके बिना हम रह नहीं सकते

-



रब से बढ़कर होती है
🙏 माँ 🙏
🙏 मेरी अभिव्यक्ति 🙏

-



मोक्ष दिवस है प्रथम देव का
स्मरण करें हम इष्टदेव का

इस युग के प्रथम तीर्थंकर हैं
श्री वृषभ आदि शिव शंकर है

श्री चौबीसी के मूलनायक हैं
वह परम देव अधिनायक हैं

वो असि मसि के ज्ञायक हैं
वो प्राण कृषि के उन्नायक हैं

वो पंच कल्याणक धारक हैं
वो सब जीवों के उद्धारक हैं


⛳⛳⛳🙏🙏⛳⛳⛳

देवाधिदेव श्री आदिनाथ भगवान
के मोक्ष कल्याणक महोत्सव की
आप सभी को शुभकामनाएं बधाई

-



जिंदगी जीने का
एक हुनर ये भी बनाये रखिये
हालात कैसे भी हो
मगर दोस्त बनाये रखिये !!

-



जो कहते हो वो करो
या फिर जो करते हो
वो कहा करो
क्योंकि कथनी करनी
में फेर होगा
तो निश्चित आपका
विश्वास खत्म होगा !!


-



इंडिया ❌ नहीं
भारत 🇮🇳 बोलो

भारत माता
की जय
गणतंत्र दिवस
की शुभकामनाएं



-



इंडिया ❌ नहीं
भारत 🇮🇳 बोलो

भारत माता
की जय
गणतंत्र दिवस
की शुभकामनाएं



-



राष्ट्र के लिए सम्मान रहे
हर दिल में हिंदुस्तान रहे
यही भावना इस वसुधा पर
भारत का गुणगान रहे !!

-



कलह बढ़ना निश्चित है
यदि कामकाजी व्यक्ति
घर मे ज्यादा समय निकालें
और गृहणी घर से बाहर
आवयश्कता से अधिक
समय निकालें

-



मन को मंदिर मान लें
घर को मंदिर मान लें

इस अवांछित हाल में भी, 'क्रोध मान' को साध ले
'माया' चारी से परे हो, 'लोभ' लालच ना करें
'सत्य संयम' की परीक्षा, होगी सुखद ये जान लें
मन को मंदिर मान लें...

आई हैं प्रतिकूलताएँ, धैर्य थोड़ा हम धरें
न पहुंच पाए प्रभु दर, तो प्रभु सुमरन करें
त्याग तप' की साधना को,अपने मन में ठान लें
मन को मंदिर मान लें...

कहते हैं मेरे गुरुवर, स्थिति बस में न हो
तज परिग्रह, ब्रह्म में रत, आत्म चिंतन में रमो
व्यर्थ की चिंता को छोड़ो, प्रभु अंतर्ध्यान लें
मन को मंदिर मान लें...

तजके बाहर का आडंबर,अब क्रिया निज में करें
शुद्ध भावों से प्रभु का, ध्यान और वंदन करें
पूर्ण फल की प्राप्ति होगी, भावों का फल जान ले
मन को मंदिर मान लें...

-


Fetching पुष्पेन्द्र जैन नैनधरा Quotes