कुछ लोग शायद इसलिए
हमारी कदर नही करते
कि उन्हें लगता है
उनके बिना हम रह नहीं सकते-
न कवि न लेखक
न रचनाकार न आलोचक
अपने हृदय के भावों में
शब्द... read more
मोक्ष दिवस है प्रथम देव का
स्मरण करें हम इष्टदेव का
इस युग के प्रथम तीर्थंकर हैं
श्री वृषभ आदि शिव शंकर है
श्री चौबीसी के मूलनायक हैं
वह परम देव अधिनायक हैं
वो असि मसि के ज्ञायक हैं
वो प्राण कृषि के उन्नायक हैं
वो पंच कल्याणक धारक हैं
वो सब जीवों के उद्धारक हैं
⛳⛳⛳🙏🙏⛳⛳⛳
देवाधिदेव श्री आदिनाथ भगवान
के मोक्ष कल्याणक महोत्सव की
आप सभी को शुभकामनाएं बधाई-
जिंदगी जीने का
एक हुनर ये भी बनाये रखिये
हालात कैसे भी हो
मगर दोस्त बनाये रखिये !!-
जो कहते हो वो करो
या फिर जो करते हो
वो कहा करो
क्योंकि कथनी करनी
में फेर होगा
तो निश्चित आपका
विश्वास खत्म होगा !!
-
इंडिया ❌ नहीं
भारत 🇮🇳 बोलो
भारत माता
की जय
गणतंत्र दिवस
की शुभकामनाएं
-
इंडिया ❌ नहीं
भारत 🇮🇳 बोलो
भारत माता
की जय
गणतंत्र दिवस
की शुभकामनाएं
-
राष्ट्र के लिए सम्मान रहे
हर दिल में हिंदुस्तान रहे
यही भावना इस वसुधा पर
भारत का गुणगान रहे !!-
कलह बढ़ना निश्चित है
यदि कामकाजी व्यक्ति
घर मे ज्यादा समय निकालें
और गृहणी घर से बाहर
आवयश्कता से अधिक
समय निकालें
-
मन को मंदिर मान लें
घर को मंदिर मान लें
इस अवांछित हाल में भी, 'क्रोध मान' को साध ले
'माया' चारी से परे हो, 'लोभ' लालच ना करें
'सत्य संयम' की परीक्षा, होगी सुखद ये जान लें
मन को मंदिर मान लें...
आई हैं प्रतिकूलताएँ, धैर्य थोड़ा हम धरें
न पहुंच पाए प्रभु दर, तो प्रभु सुमरन करें
त्याग तप' की साधना को,अपने मन में ठान लें
मन को मंदिर मान लें...
कहते हैं मेरे गुरुवर, स्थिति बस में न हो
तज परिग्रह, ब्रह्म में रत, आत्म चिंतन में रमो
व्यर्थ की चिंता को छोड़ो, प्रभु अंतर्ध्यान लें
मन को मंदिर मान लें...
तजके बाहर का आडंबर,अब क्रिया निज में करें
शुद्ध भावों से प्रभु का, ध्यान और वंदन करें
पूर्ण फल की प्राप्ति होगी, भावों का फल जान ले
मन को मंदिर मान लें...-