I_am_so_happy_to_have_you_in_my_life❤️
Happy valentine Day...
Sweetheart❤️
-
वक्त आपका है , चाहो तो सोना बना लो चाहो तो
सोने में गुजार दो !!..✍️
-
माँ ने कहा प्यार उसी से करना,
जो मेरे जितना ख्याल रख सके !!!
_______❤️💯________-
❤️कहीं भी चला जाऊं दिल बेचैन रहता है,
जब घर जाता हूं तो माँ के आंचल में ही सुकून मिलता है।💗
-
“तुम्हें देखा तो मोहब्बत भी समझ आई,
वरना इस लफ्ज़ की तारीफ सिर्फ ही सुना करते
थे हम !”
-
जरूरी तो नहीं जो खुशी दे,
उसी से प्यार हो!
क्योंकि सच्ची मोहब्बत,
अक्सर दिल तोड़ने वालों
से ही होता हैं"!!
💔💔-
जीना चाहते हैं मगर ज़िंदगी रास नहीं आती,
मरना चाहते हैं मगर मौत पास नहीं आती,
बहुत उदास है ये ज़िंदगी उसके बिना,
उसकी याद भी तड़पाने से बाज नहीं आती।
-
माँ ने कहा प्यार उसी से करना,
जो मेरे जितना ख्याल रख सके !!!
_______❤️💯________-
“कहते है हर चीज़ की एक इन्तेहा होती है !
फिर ये मोहब्बत क्यूँ बेइंतेहा होती है !!”
________❤️💗________-