क्या बताऊं कि कितनी अच्छी है ये दुनिया,
मुझे छोड़ कर यहां बाकी सब अच्छे हैं....
IG:- mere_chand_ashaar-
मुझे पसंद नहीं आती,
अब मेरे हक़ में मीठी बातें,
तजुर्बों ने मेरा ज़ायका,
खराब कर दिया है.....
IG:- @mere_chand_ashaar-
हमेशा चलते रहोगे अगर दूसरों की राय से,
खाली हाथ ही लौटोगे, हर बार भरे सराय से....
IG :- @mere_chand_ashaar
-
ना जानें क्या मोड़ लिया है ज़िन्दगी ने मेरी,
हवाएँ भी अब घर की तरफ की नहीं चलती...
IG:- @mere_chand_ashar-
ज़माना ज़िम्मेदार है,
मेरी हर हार का,
इलाज क्या होगा,
ऐसे दिमागी बीमार का.....
IG :- @mere_chand_ashaar-
आसान है छोटे शहरों में नाम करना,
मुश्किल है बड़े शहरों में काम करना...
IG :- @mere_chand_ashaar-
मेरे लिए गले मिलने का एक मतलब है,
मैं मतलब के लिए किसी से गले नहीं मिलता....
IG :- @mere_chand_ashaar-
मेरी नाकामियों की बात करते है लोग वक्त निकाल कर,
इससे बड़ी कामयाबी की और क्या बात है.....-
अपने शहर से अनजान होना,
जैसे अपने ही घर में मेहमान होना.....-
मुझे उनसे है तकलीफ ,
जिन्हें कोई तकलीफ नहीं,
मगर खुद को परेशान दिखाते हैं
बस हमदर्दी के लिए....-