Pushpendra Shukla  
272 Followers · 253 Following

Joined 4 March 2018


Joined 4 March 2018
20 MAR 2018 AT 10:23

खून में पड़ी हुई लाश पे, ये सवाल है बना हुआ
कब तलक चलेंगी ये मृत्यु की आँधियाँ
अधर्म है जिहाद है और नस्लवाद है
चीख को चीरती हुई ये कैसी नाद है
धरा हिल उठी है और व्योम में कृशानु है
इंसान के भेष में या कोई शैतान है
अशुद्ध है, निरुद्ध है, क्रुद्ध है, विरुद्ध है
मार्ग को कर रहा क्यों कोई अवरुद्ध है
रक्त का पिपाशु है या मृत्यु का पिशाच है
बिन लकड़ियों के जल रहे हैं शव,
या शवों की आँच है
अस्थि है गृहस्थि है, हर कोई बर्बाद है
बिन बुलाये आ रहा फिर कोई विवाद है
हर्ष की तब्दीलियां हो रही ग़मों में
शायद ये आतंकवाद है!
शायद ये आतंकवाद है!

-


21 NOV 2021 AT 22:44

तो बुनने दो
कोई स्वेटर थोड़ी ही ना है
जो एक रात में बुन जाएगा

-


21 NOV 2021 AT 22:01

जो बीत गया वो बात गई
अब दिन निकला और रात गई
कल कौवा शोर मचाता था
अब कोयल मीठा गाती है
जो तितली छुपकर बैठी थी
वो फूलों मर मंडराती है
इस चिड़या को देखो
चूं चूं ची ची कर करके नया सवेरा लाती है
जो सूरज कल तक डूबा था
आज नई उम्मीदें लाया है
पतझड़ भी बीत गया
अब नई बसन्ती आई है
पेड़ों की टूटी डाली भी
अब नई कोपले लाई हैं
बिस्तुइया की नई पूंछ
देखो कैसे लहराई है
सब चीख चीख कर कहते हैं
कुछ नियत नही है जीवन मे
इस दुर्गम जीवन के पथ पर
जो हँसता हँसता जाता है
लक्ष्य भी देखो उसका कैसे
इक दिन उसको मिल जाता है।

-


7 NOV 2021 AT 23:47

कभी कभी आप दिल से गलत नही होते
लेकिन अनजाने में गलत समय पर गलत जगह होने के कारण गलत सिद्ध हो जाते हैं।
यही तो भाग्य है।

-


26 OCT 2021 AT 14:29

कभी कभी हमारी खामोशी वो काम कर जाती है जो हम बोलकर भी नही कर पाते।

-


25 OCT 2021 AT 0:12

तुमको लिखने का शौक है
तो लिखो ......
हमको तो एक दिन जमाना लिखेगा ....

-


21 OCT 2021 AT 0:40

उसके चेहरे की सिकन मैं पढ़ सकता हूँ
उसके चेहरे की उदासी मैं गढ़ सकता हूँ
आँखों के नीचे के काले घेरे इस बात की गवाही हैं
कि दर्द बहुत गहरा है
चेहरे की झूठी मुस्कान इस बात की गवाही है
कि चेहरों पे काफी पहरा है
गालों पे उलझती काली लटाएँ
नम आंखें और सिसकती आहें
लटकते अधर
और
आशाओं से भरी आँखें
सब कहते हैं उम्मीद अभी जिंदा है।

-


19 OCT 2021 AT 15:29

जिसका कोई नही होता
उसका भी कोई ना कोई जरूर होता है।

-


7 SEP 2021 AT 14:04

यदि आपसे कोई ऐसी गलती हो गई है जिसे आप भविष्य में सुधार सकते हैं तो इसका मतलब आप एक बहुत भाग्यशाली इंसान हैं।

-


27 AUG 2021 AT 0:13

अगर आपको किसी टीवी न्यूज चैनल का सफल मालिक बनना है तो पहले आपको एक सफल पत्रकार बनना ही पड़ेगा।

-


Fetching Pushpendra Shukla Quotes