" शांत मन संसार में सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक है "— % &
-
सरहदों की हिफाज़त
कहां आसान है इन
सरहदों की खातिर
हम हर हद भूल जाते हैं
दुश्मनों को मार गिराते हैं
या दुश्मनों के हाथों
मारे जातें हैं सिपाही होना
नौकरी मिलना नही है
जसबा है देश पर मिटने का।
— % &-
सरहदों की हिफाज़त
कहां आसान है इन
सरहदों की खातिर
हम हर हद भूल जाते हैं
दुश्मनों को मार गिराते हैं
या दुश्मनों के हाथों
मारे जातें हैं सिपाही होना
नौकरी मिलना नही है
जसबा है देश पर मिटने का।
— % &-
कहने में वक्त नहीं लगता
सब अच्छा होगा मगर
सब अच्छा करने को
आदमी को पल पल
खर्च होना पड़ता है
अपने सुख को
दाव पर लगाना
पड़ता है तब कन्ही जाकर
सब अच्छा होता है-
नसीब में हूं या नहीं
पता नही जो दिल के
करीब हो वो नसीब में
ना भी तो क्या फर्क
पड़ता है अक्सर देखा
है मैने जो नसीब में
होते हैं वो दिल के
करीब नही होते।-
तुम्हारा मेरे माथे को चूमना
सिंदूर देने भी अधिक
सम्मान देना है ।
-
पैसा पास हो
फर्क नहीं पड़ता
रंग गोरा है या काला
शक्ल अच्छी है या बुरी
पैसा हर चीज की
परिभाषा बदल देता है।-
आज हमारे देश में एक अलग तरह की सोच विकसित हो रही है कि अपने बच्चों को अच्छे से पढ़ाओ और तैयार हों जाने पर विदेश भेज दो। ये लोग तर्क देते हैं कि अपने देश में रखा क्या है जो पूरी तरह से गलत है। मेरी दृष्टि में कोई भी देश ,कोई भी समाज पूरी तरह से विकसित नही है । फिर अपने देश की ही कमी क्यों दिखती है। विदेश जाकर कमाना कोई बुरी बात नहीं लेकिन बौद्धिक सम्पदा वहां जाकर बस जाए ये अच्छी बात नही।
मेरी कहानी "नालायक बेटा" से-
जो पसंद हो तेरी
जो चाहत हो तेरी
जो करीब हो दिल के
उसे करते रहो
धीरे धीरे चलते रहो
फिर चाहे वो प्रेम हो
या कोई शौक हो।-