सिर्फ तुम
*******
भूल गए हैं खुद को
याद रहते हो हर पल
अब सिर्फ तुम
चले आओ ना लौटकर
पहले की तरह
फिर से तुम
कि अकेले बहुत हैं हम।
प्यार है बेशुमार तुमसे
बेइंतहा है प्यार फिर
क्यो भूले तुम
चले आओ ना छोड़कर
पहले की तरह
फिर से तुम
कि अकेले बहुत हैं हम।
नजरें ढूंढ रही तुम्हें
दर दर ख़ाकर ठोकरें
कहां हो तुम
चले आओ ना मुड़कर
पहले की तरह
फिर से तुम
कि अकेले बहुत हैं हम।
© पुष्पा श्रीवास्तव
-
Instagram : @pushpasrivastava1012_
खुद ही जीना भूल गये हैं हम।
खो दिया उन हसीन पलों को
जिसमें जी सकते थे भरपूर हम।
अपनों के सुख की तलाश में
बहुत दूर तक निकल आये हैं हम।
परिवार के सपने पूरे करने को
खुद को ही भुलाते जा रहे हैं हम।
© पुष्पा श्रीवास्तव-
वहां शिकायतें
भी खूब होती हैं
फिर बाद में
प्यार की बातें
भी तो खूब होती हैं-
है हमें
हर पल साथ
तुम्हारे रहकर
चलना है
राहों पर
हमेशा हाथ
तुम्हारे थामकर-
देख रहे हैं
उम्मीदों को टूटते हुए
सोचा नहीं था ये पल
भी आएगा जिंदगी में
न शिकवा न शिकायत
नही कुछ हमारे दिल मे
टूट गया है दिल सुनकर
तुम्हारी गैरों जैसी बातें
बहुत उदास है ये दिल
देखकर तुम्हें बदलते हुए
-
प्यार है मुझको हिंदी से, हिंदी पर है अभिमान
गर्व है इस पर मुझे , हिंदी से ही है मेरी पहचान-
तू है जिधर
वहीं मेरी जिंदगी
मैं भी उधर
- पुष्पा श्रीवास्तव-
दिल उदास हो गया है
देखी उनकी बेरुखी
दिल पत्थर हो गया है
निकल कर उनके दिल से
दिल बेघर हो गया है
नजरें फेरी उसने तो
दिल बेज़ार हो गया है
-© पुष्पा श्रीवास्तव-
आओ मिलकर, साथ चलें
और पार करें दरिया।
किस्से कहानी, सुना कर
गुलजार करें दुनियां।
कहें प्यारे, सुनहरी तराने
जीवन में भरें खुशियां।
अपनी नहीं, एक दूसरे की
गिनाया करें खूबियां।
लफ्ज प्यार भरे कहकर
मिटाया करें दूरियां।
-© पुष्पा श्रीवास्तव-
और रख मंजिल मिलेगी ही।
दिन गिनना तू बंद कर
मुश्किल राह अब कटेगी ही।
नहीं डूबेगा तू इस दरिया में
नैया इश्क की तैर जाएगी ही।
बहुत है मुश्किलें जिंदगी में
कभी सबसे निजात मिलेगी ही।
गमों को हंसकर सहना सीख
तभी होंगे सारे हालात सही ही।
-© पुष्पा श्रीवास्तव-