मुझे महंगे तोहफे बहुत पसंद है, तो अगली बार यूँ करना …
के थोडा वक़्त लेते आना ….
यूँ तो तुम दूसरो के सामने दिन भर चेहरे पर हसीं रखते हो…
अगली बार जब मिलो तो हसीं अगर सच्ची हो तो ही दिखलाना….
हमें मालूम है के दुनिया चल रही है मीठी बातों पर …
पर जो दिल से निकले सिर्फ वो शब्द कहते जाना ….
समय तुम्हारे पास भी नहीं, हमारे पास भी नहीं, पर अगली बार यूँ करना …
के थोडा वक्त लेते आना ….
मुश्किलें, उलझने, दर्द तुमको भी है बहुत…
हो सके तो जब मिलो, इन्हें घर छोड़ आना ….
अगर करने आओ हमसे बात तो …अपने फ़ोन का नेट(internet) बंद कर,साइलेंट(silent) कर बैग में रखते लाना…
मालूम है हमें, के दुनिया में मुखोटे बहुत है लोगो के चेहरों पर...
अगली बार मिलने आओ तो , यूँ बार बार जाने का राग ना गाना …
यूँ करना के अगली बार तोहफे मेँ थोडा वक़्त लेते आना …
- Mamma and Papa
22 DEC 2018 AT 10:21