The closed door
And the blocked view
My eyes gazed the watch
Eagerly waiting for you
The voices and the footsteps
The raised volumes leaving everlasting effects
The doc came, said it’s YOU
Our eyes - all tears
As we conquered fear
We nestled home
You made us say cheer
Almighty’s best gift
Your Arrival - A Cherished Souvenir
In life ahead -
We would sit down and look back
Thanking September
Each time when we play the flashback….-
मैं ऐसे जमघटे में खो गया हूँ
जहाँ मेरे सिवा कोई नहीं है
खुली हैं खिड़कियाँ हर घर की लेकिन
झाँकता कोई नहीं है
रुकूँ तो मंज़िलें ही मंज़िल
चलूँ तो रास्ता कोई नहीं है-
हम वो हैं जो क़िस्मत के चाँटों के शोर पे नाचते हैं
जितनी ज़ोर का चाँटा, हम उतनी ज़ोर से नाचते हैं।-
यक़ीन किसी पर फ़िरसे करने लगे हो
तुम्हें फिर से नादानी मुबारक
तुम अपनी बात कहना जानते हो
तुम्हें लफ़्ज़ों की आसानी मुबारक
-
"One day, she decided that she was the most beautiful & so she carried out her life as if she was the most beautiful girl. She wore the colors that she really liked, she wore the make up that made her look pretty and it really helped her overcome the past. It didn't have anything to do with how the world perceived her. What counted was what she saw!! Her body was her temple, her home, and she decorated it nicely. She was her own artist and the world was her fandom."-
यार भी राह की दीवार समझते हैं मुझे
मैं समझता था मेरे यार समझते हैं मुझे
नेक लोगों में मुझे नेक गिना जाता है
और गुनहगार गुनहगार समझते हैं मुझे
मैं यूँ ही चुप हूँ कि अंदर से ख़ाली हूँ
और ये लोग पुर-असरार समझते हैं मुझे
रौशनी सभी को पहुँचता हूँ मैं
और अपने ग़द्दार समझते हैं मुझे
वो जो इस पार हैं उनके लिए उस पार हूँ मैं
ये जो इस पार हैं उस पार समझते हैं मुझे-
इक शाम मैं और मुक़द्दर यूँ ही बैठे
सिलसिला कुछ यूँ चला यादों का
सवाल मेरे थे और
ग़ैर मौजूदगी उसकी-