Pushkal Singh   (Pushkal Singh)
206 Followers · 622 Following

read more
Joined 10 January 2024


read more
Joined 10 January 2024
6 HOURS AGO

वो ऐब ही क्या जो समझ आए!

वो ऐब ही क्या जो समझ आए,
वो ऐब ही क्या जो उलझ ना जाए,
वो ऐब ही क्या जो समझा ना जाए,
वो ऐब ही क्या जो उलझा ना जाए,

हम साथ देते साथ देने को,
नहीं की ऐब ढूंढ़ने को,
हम ऐब के चलते जगड़ते है,
पर जानते है की ऐसे हम साथ चलते है,
कुछ हम बदलना चाहे तो बदल देंगे,
कुछ हम बदल ना पाए तभी भी साथ देंगे,
कुछ किस्मत को दोष देकर,
कुछ किस्मत की प्रसंशा करके,
हम बोलते है फिर भी वक़्त पड़ने पर हाथ जोड़ते है,
हम बोलते है फिर भी वक़्त पड़ने पर पथर की तकदीर तोड़ते है,
इसलिए जब साथ चलते है हम आगे बढ़ते है,
वरना अकेले ही बढकर लड़ते है,
उस साथ की क्या बात, जो निर्दोष साथ दिया,
उस साथ की क्या बात, जो निष्पक्ष ना हो फिर भी साथ नहीं दिया,
बस ऐब को देखकर ना छोड़ दें,
बस ऐब देखकर ना तोड़ दें,
बस जानकर साथ दें,
जानकर हाथो में हाथ दें!

-


7 HOURS AGO

दिवाली

दिवाली की रौशनी, चमक दमक,
लाये मन में सन सनी, दीपक ही दीपक,
क्या जगमग, कितने टीम तिमाते दिये,
लाये किस्मत में दमक, कितने ही रौशनी फैलाते किस्मत के दिये,
खुशी यहाँ से, जैसे आसमान में फुटते पटाके दिखे,
सुख की कामना यहाँ से, जैसे सब कुछ अच्छा मिले,
यह सवेरा दिन रात और दिनों की फूलजरी,
जैसे सम्पन करें मन की बात और ख़ुशी की बातो की कड़ी,
मौसम है अच्छा, भाव है सच्चा,
कुछ मन को लगे सच्चा, कुछ कम भी फिर भी अच्छा,
यह त्यौहार है उम्मीद की दीपक का वार,
यह त्यौहार है सम्पनता के दीपक का वार,
यह त्यौहार है खुशियों के दीपक का वार,
यह त्यौहार है उजाले की किरण के दीपक का वार,
कुछ जीत कुछ हार,
यह ज़िन्दगी का चलन और मार,
यह तकदीर का वयेवार,
यह सबके जीवन का सार,
इसलिए दिवाली में हम खुशियाँ मनाये,
इसलिए दिवाली हमारे किये खुशियाँ लाये!

-


30 OCT AT 10:23

We are not all squares or rectangles,
We are not all circles or triangles,
So why do we demand to make everyone like us,
We cannot be compatible if we are of the same shape and size,
We fit with each other, because our edges meet,
As we are, as we blend with each other!

-


29 OCT AT 23:20

फिर वो वो नहीं होता!

फिर वो वो नहीं होता, कुछ गम नहीं होता,
कुछ तकलीफ नहीं होती, कुछ मजबूरी नहीं होती,
पर जो भी होता, वो अलग होता,
मेरा आज आज नहीं होता, फिर वो वो नहीं होता!

कुछ और अहसास होता, कुछ और आसपास होता,
कुछ गलित्या नहीं होती, कुछ कहानियां सही नहीं होती,
खुशी का मायना अलग होता, कुछ समझ का ख्याल अलग होता,
मेरा अंदाज अलग होता, फिर वो वो नहीं होता,

आँसुओ का वक़्त गलत होता, खुशिया के लिए समय अलग होता,
दुनिया में पहचान अलग होती, दुनिया में मान कि बात अलग होती,
ज्ञान का अर्थ अलग होता, तेरा मेरा अर्थ अलग होता,
अस्तित्व और इंसान अलग होता, फिर वो वो नहीं होता!

-


29 OCT AT 23:01

Lords prayer

What if you have it your way,
There will be someday another day,
Which may not go your way,
You will have nothing to say,
So every day we pray,
To make any day your day,
Make things blessed your way,
Wishful happening every day,
Thoughts of every day to be a beautiful day,
Destiny is turned as you play,
You rise to the occasion in every way,
Mishappenings accidents and bad omen go away,
This is the lords pray,
To who we pray and say,
Every morning, please make this day also my day,
Turn the page to my way,
Turn the wheel of furtune as I say,
Bless me in every way!

-


28 OCT AT 10:31

Medical test reports are like exam reports.
One gets excited to see where you are passing and dejected to see where you are failing.

-


27 OCT AT 21:44

एक दिन!

एक दिन फूल बगिया में खिल जाएंगे,
आप और हम इस दुनिया में मिल जाएंगे,
हम ऐसे ख्वाब में रातो को खिल जाएंगे,
इन सवालों के जवाब बातो ही बातो में मिल जाएंगे,
कभी बिखरे फूलों पर हम चल जाएंगे,
कभी बिखरे लेखो में यादो से मचल जाएंगे,
फिर भी हम आपका साथ चाहेंगे,
कुछ नग्मे और पल आपका हाथ अपने हाथो में पाएंगे,
इस दर्द की कोई सीमा नहीं,
इस दर्द से ही सीमा बनी है सही,
कभी आपको दर्द के दर्द से सह कर निचोड़ सकता है,
पर दर्द आपको दर्द के इलाज से सही कर सकता है,
क्योंकि दर्द नहीं तो बीमारी का पता नहीं,
दर्द सही तो इलाज का पता है सही,
एक दिन आप फिर खुश हो जाओगे,
कभी दर्द का इलाज पाओगे,
उस दिन हस कर कहोगे कि वो दिन भी गलत नहीं था,
उस दिन बहस नहीं करोगे कि वो दिन गलत या सही था,
आपका इलाज करेगा आपको सही,
बीमार शरीर स्वस्थ दिमाग़ देगा सही,
कुछ दर्द होगा, लेकिन वो बेदर्द नहीं होगा!

-


27 OCT AT 19:27

Hope for hope!

If we question the question,
If we don't have a solution,
We follow what the God directs,
We swallow what the Lord dissects,
Its how life is,
It's what life is,
We hope for hope,
To cope with hope,
Wishing for good to come,
Wishing for food of wisdom,
We will be strong till the situation exists,
We will not be wrong till our life permits,
Hope for hope,
Life rejections to cope,
Life dejections to cope,
And we live with best hope!

-


26 OCT AT 6:48

We are!

In the city jungle, humans we are,
Still like humans? Or animals we are,
Something elegant, innovators we are,
Something significant, educators we are,
Creating pollution, polluters we are,
Wiping forests, killers we are,
Upholding culture, preservers we are,
Adopting new ways, adopters we are!

In high or low, this is what we are,
Improving, disapproving, this is what we are,
Some are seeking a better world,
Some are living in their own world,
Some mean, some giving,
Some cruel, some forgiving,
Some with goals, some with life's holes,
A mix of everything, a mix that makes everything,
Cannot say what's right or wrong,
Cannot say what's weak or strong,
This is how our world is, in which we are,
Mixing, fixing for a better tomorrow, is what we are!

-


25 OCT AT 23:15

कुछ कहती रात की हवा!

आती है शांत अँधेरी रात, करती है एकांत में सारी बात,
क्या हुआ आज, क्या किया आज काज़,
कभी चर्चा हो इन बातो के लिए, लगाए मोर्चा इन रातो में बातो के लिए,
काश सवेरा ना आए, काश अंधेरा ना जाए,
घुलमिल जाए सब बाते बातो में,
हिलमिल जाए हम सब इन रातो में,
यह बात का कोई लक्ष्य नहीं, यह बात मनुष्य के लिए सही,
क्या जोड़ लगाए, क्या तोड़ लगाए,
बस कहते ही जाए, जो कहते ही जाए,
आज तो दिल खोल देंगे, आज दिमाग़ को तोल देंगे,
ऐसा कुछ निकालेंगे, जो सब कुछ सबको समझा देंगे,
यह कॉलेज के दिनों की रात है,
इसकी अलग ही बात है,
रात को क्या क्या कह दिया, जैसे कल के लिए जी दिया,
आज कल में सिर्फ ना जिया, लेकिन शायद सब कुछ बदल दिया,
यह दोस्त की बात है गवा, कुछ कहती है रात की हवा!

-


Fetching Pushkal Singh Quotes