यूं अश्कों के पुल न बनाया करो,
मंजिल तक पहुंच न पाओगे,
-
ये उनसे मत पूछो जिसने जिंदगी गुजार दी,
बस तुम्हे अजमाने में।
ये उनसे पूछो जिसने पूरी जिंदगी बीता दी,
बस तुम्हें अपना बनाने में-
किसी के जाने से जिंदगी खत्म नहीं हो जाती
ना ही किसी के छोड़ देने से जिंदगी रुक जाती है
पर एक बात जरूर है हमारा उस चीज पर से भरोसा उठ जाता है फिर चाहे वह इंसान हो या प्यार हो हम हमेशा यही सोचते रहते हैं कि क्या हमने प्यार करके गलती की या फिर उस इंसान को अपना साथी बना कर गलती की हम सभी की जिंदगी में कभी ना कभी ऐसा दौर आता है जब हमें अपने खुद के फैसले पर अफसोस होता है लेकिन तब हमारे पास पछतावे के अलावा और कुछ नहीं रहता है।-
❤️यही बहुत है कि दिल ने तुम्हें ढूंढ लिया,
किसी और के साथ ही सही कम से कम नजर तो आने लगे हो तुम🤝-
एक दिल को दूसरे दिल से मिलने का बहाना होना चाहिए,
महबूब कैसा भी हो दिखने मे बस दिल में उसके लिए प्यार और नजरिया आसिकाना होना चाहिए— % &-
ख्वाबों पर तो कब से तुम्हारा ही पहरा था';
एक दिल है वह भी अब तुम्हारी . पहरदारी. कर रहा है
— % &-
सांसों की तरह तुम भी शामिल हो मुझमें,
प्यार कितना है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दूँ तो, तुम मुरीद हो जाओगे मेरे— % &-
मेरे पापा मेरे जीवन की सबसे अनमोल कड़ी हैं,
मेरे लिए वो पूरे जमाने से लड़े हैं
कहने को तो वो पापा हैं मेरे,
पर हर मुसीबत मे वो मेरी ढाल बनकर खड़े हैं,
सच कहु तो मेरे पापा मेरे लिए भगवान से भी बड़े हैं। — % &-
घमंड किस बात का करे,
अपने लोगों का या दौलत का,
दौलत जो कभी किसी एक की नहीं होती,
और अपने जो हमारे मरने के बाद अगर हमे छु ले तो हाथ धोते हैं l— % &-