Purva   (~PuRvA~)
615 Followers · 643 Following

It's my second account ..i lost my old account
Joined 28 August 2018


It's my second account ..i lost my old account
Joined 28 August 2018
1 MAR AT 23:00

आगोश में तेरी लिपटे थे, दिल में मदहोशी छाई थी।
आंख खुली तो हमने पाया, हर तरफ तन्हाई थी।।

-


10 FEB AT 7:52

हम भूल ही गए थे
कि जब मिठास खत्म होगी
जिंदगी बेस्वाद लगने लगेगी

-


10 FEB AT 7:48

तुम प्यार नहीं, मेरी ज़िद थे शायद
अब मैंने ज़िद करना छोड़ दिया है

-


7 FEB AT 19:29

गुलाब सा खिला हुआ
मेरा दिल था
तुमने कांटों से मसल कर
छलनी कर दिया

-


6 FEB AT 12:56

दिल दावा किए बैठा था..
प्यार है प्यार है प्यार है
दिमाग बोला तू चुप रह,
दुनियां में हर तरफ बस
पैसे की मार है...

-


1 FEB AT 18:53

हाय! अफ़सोस
ए इश्क़!
अब तू नहीं रहा....
मेरे अंदर ही
दम तोड़ दिया
तेरे एहसास ने...

-


7 OCT 2024 AT 16:34

जब तुम्हारे किसी काम के नहीं..
तो रद्दी ही हो गए ये अल्फाज़ मेरे...

-


25 AUG 2024 AT 18:09

कुछ तो ऐसे हादसे ज़रूर हुए होंगे
वरना भगवान यूं पत्थर के ना बनते

-


4 AUG 2024 AT 8:49

निभाने की चाहत हो, तो बहाने बहुत हैं....
रिश्ता तोड़ने में तो एक पल ही लगता है...

-


2 JUL 2024 AT 14:49

बार बार बहती जा रही हैं
रोके से भी रुक नहीं पा रहीं हैं
तुमको देखना चाह रहीं हैं
उफ्फ !
ये आँखें तबाही मचा रहीं हैं

-


Fetching Purva Quotes