Purva Shukla   (Purvai)
3.0k Followers · 12 Following

Bharatanatyam dancer
Kathak dance
Writer......✍️
Follow me on Instagram Purva..purvai
Joined 12 December 2017


Bharatanatyam dancer
Kathak dance
Writer......✍️
Follow me on Instagram Purva..purvai
Joined 12 December 2017
29 OCT 2023 AT 18:16

Kaha kajhaha

-


29 OCT 2023 AT 17:52

हम लड़के हैं साहब, सब कुछ सह लेते है.......

-


5 AUG 2021 AT 18:50

तुम वो नही जिसे तुम खुद जानते हो
तुम वो हो जिसे सिर्फ मैं जानती हूं
तुम चाय में पड़ी वो पत्ती हो
जो अपने रंग से मन मोह ले
तुम मेरी कविताओं को
लिखने वाली कलम हो
जो मेरी कविताओं को
और खूबसूरत बना देती है
तुम वो फूल हो जिसे
मैं हर माला में पिरोना चाहती हूं
तुम मेरी ज़िंदगी में वो रंग हो
जो मेरी एक नई तसवीर बना दे
तुम वो साज़ हो जो गीत बना दे
तुम वो किरदार हो जो एक कहानी बना दे
तुम वो नही जिसे तुम जानते हो
तुम वो हो जिसे सिर्फ मैं जानती हूं

Insta:Purva.purvai

-


25 JUL 2021 AT 19:42

Read caption

-


5 JUL 2021 AT 2:24

झूठ जिसपर टिका हो रिश्तों का भार
अगर बचती हो किसी की लाज
अगर हो जाती किसी की ज़िंदगी आबाद
तो वो झूठ बोलना हम चाहेंगे

-


7 MAR 2020 AT 11:28

औरत🙏


Read caption👇

-


29 FEB 2020 AT 22:25

उनके बूढे हाथो को भी दो वक्त की रोटी कमाना आता है

औऱ आज के युवा कहते है हम बेरोजगार है

-


7 FEB 2019 AT 12:57






गुलाब हूँ मैं, प्यार का प्रतीक हूँ मैं,
खिलता हूँ सबके दिलों में,
औऱ जब मुरझाता हूँ मैं,
तब अपनी महक छोड़ जाता हूँ मैं ,
हाँ गुलाब हूँ मैं,

-


5 JUL 2021 AT 19:23

फिर वही बवाल,
फिर से वही सवाल,,
जाना ही था गर ज़िन्दगी से ,,,
तो लौटकर क्यों आए!!
तमन्नाएं रह गई थी रूबरू,
आँखे नम थी,,
फिर भी शुरू थी गुफ्तगू,,,
फिर वही मलाल फिर वही सवाल,,,,
जाना ही था तो लौटकर क्यों आए!!
हर्फ़ -हर्फ़ पूछता बस यही सवाल,
अब शब्दों के बीच भी होता है बवाल,,
स्याही भी थी मुझसे नाराज़ मेरे हाथों,,,
पर रह जाते है अक्सर उसके दाग,,,,
फिर वहीं मलाल फ़िर वही सवाल,,,,,
जाना ही तो लौटकर क्यों आए!!
@purva.purvai
Instagram

-


3 JUL 2021 AT 17:55

थोड़ा समय को जाने दो,
सबको भूल तो जाने दो ,
वक़्त के साथ संभल जाने दो!

फ़िर आऊंगी मैं तेरे दरमियां,
किसी खिड़की से तेरे पास ,
रौशनी की तरह!

फ़िर तुम्हारे चेहरे पर,
मुस्कुराहट तो आने दो !

थोड़ा दिल-ए-सब्र तो कर यारा,
थोड़ा बेकल सुकून तो आने दो !

तपिश रहेगी थोड़ी तेज धूप में,
हवाओं में थोड़ी नमी तो आने
Purvai @purva.purvai
instagram

-


Fetching Purva Shukla Quotes