कुछ आशाओं से भरा
कुछ उम्मीदों सा गहरा
कुछ इच्छाओं का चेहरा
कुछ यादों कुछ अफसानों का डेरा-
purva sharma
(Purva)
153 Followers · 194 Following
जो मन में आता है वो लिख देती हूँ
हाथों की नजाकत पन्नो पर उकेर देती हूँ
सोच को इस तरह बयाँ कर... read more
हाथों की नजाकत पन्नो पर उकेर देती हूँ
सोच को इस तरह बयाँ कर... read more
Joined 18 March 2020
7 APR 2020 AT 12:22
29 MAR 2020 AT 7:45
Tough times don't last
It passes very fast
The only thing is to keep calm and
The happiness will seek your palm-
26 MAR 2020 AT 17:39
वह कहानी ही कुछ ऐसी थी
न सार था न शुरुआत थी
सैलाब-ए-जज़्बात थी
अनदेखी अनसुनी वारदात थी-
24 MAR 2020 AT 0:02
कुछ रोशन सुबह कुछ अंधेरी निशा हैं
कुछ सीधी साधी कुछ उलझी दिशा हैं
कुछ रूठा हुआ कुछ खिलखिलाता शीशा हैं
कोई ना मिला मुझे वैसा जैसी मेरी ईशा है
#ishita.......-
23 MAR 2020 AT 13:53
उस वीरान घर ने मुझे याद दिला दिया
उस खोई हुई सुनहरी याद से मिला दिया
उस आंगन मे फिर मुझे खिलखिला दिया
लेकिन उस खामोशी ने फिर विष पिला दिया
उस तन्हाई ने फिर वही सिलसिला दिया
उस सिलसिले ने फिर दिल को रुला दिया
-