Purnima Upadhyay   (Nema)
46 Followers · 19 Following

Joined 6 September 2020


Joined 6 September 2020
16 JUL AT 23:23

मुझे जब से अपना बनाया है उसने ।
मेरी आँखों में सपना सजाया है उसने ।।

-


16 JUL AT 22:57

उसके दर पे सभी ने,
अपने ख़्वाबों की लगाई अर्जी है।
कभी वक्त से पूछा है किसी ने,
उसकी क्या मर्जी है।।

-


9 JUL AT 0:14

मेरी उम्मीद की लौ जलती रहे ,
यह अधूरा इंतजार भी काफी है ।
तुम्हें भूल जा ऊं मैं कैसे भला,
मेरे सिने में धड़कन बाकी है ।।

-


7 JUL AT 13:34

बचपन जवानी और बुढ़ापा ,
बस तीन अध्याय की ज़िन्दगानी है ।
पृष्ठ पलटकर देखो तो जरा ,
हर दिन नई कहानी है ।।

-


7 JUL AT 13:16

मोहब्बत का होगा असर धीरे-धीरे ,
फासले होंगे खत्म मगर धीरे-धीरे ।।

-


30 JUN AT 15:05

हाथों में तुम्हारी याद लिए ,
तलाश तुम्हे मैं करती हूँ ।
कहीं फरेबी तो नहीं ,
ये लकिरें हमारी।
सितारों की गलियों से ,
पूछती हूँ ।।

-


24 JUN AT 22:28

कौन समझ पाया है यहां ,
खिलने मुरझाने की रीत को ।
सूरज अब तक ना जान सका ,
सूरजमुखी तेरी प्रित को ।।

-


23 JUN AT 13:30

कुछ बातें ऐसी होती हैं ,
जो अल्फाजों में नही बांधी जाती हैं ।
खामोशी की हर सदा खुद ही ,
रूह तक पहुँच ही जाती है ।।

-


12 APR AT 23:48

खुद की तलाश जरूरी है ,
जिन्दगी ने सिखाया हमें ।
सफर पर जब निकलें हम,
मंजिल से इसी ने मिलाया हमें

-


12 APR AT 23:32

जब तक समर्पण नहीं होता ,
स्वप्न कहाँ यथार्थ में बदलते हैं ।
स्वर्ण तपने के बाद ही ,
सुंदर काया सांचे में लेते हैं ।।

-


Fetching Purnima Upadhyay Quotes