Purnima Srivastava  
36 Followers · 27 Following

Joined 26 October 2021


Joined 26 October 2021
13 MINUTES AGO

फ़िज़ा में किस बात की, मायूसी घुली है ,
अभी तो ज़िन्दगी, मुस्कुरा के मिली है !

इम्तिहानों से हार गये तो आगे बढ़ोगे कैसे ?
हार के बाधाओं से, बनो ना तुम कायरों जैसे !

तूफ़ानों का आगे बढ़ कर, करो सामना,
हारे- थके जो मिलें राह में, उन्हें थामना !

-


28 MINUTES AGO

Whenever darkness of night terrorises me…..

-


AN HOUR AGO

यक़ीन नहीं होता,
कभी तुम थे साथ मेरे !
ख़ुशनुमा दिन थे,
खुशियाँ रहती थीं घेरे !

वो क्या दिन थे, वो क्या रातें,
ख़त्म होती ना थीं बातें !
बरसों से अब, चुप सी लगी है,
आँखें अक्सर, रातों को जगी हैं !

याद आते हैं पल बीते,
बना गये आज को, जो रीते !
हाथ ख़ाली हैं, सूने दिन,
बड़ा मुश्किल जीवन, तुम बिन !

-


2 HOURS AGO



बहुत
मुश्किल है आँकना ,
असली - नक़ली का भेद,
गुमराह कर देती है ख़ूबसूरती !

-


3 HOURS AGO

बड़ी नादान हैं ज़ुल्फ़ें, ये मानती ही नहीं,
इक झलक पाने को बैठे हैं, जानती ही नहीं !

-


3 HOURS AGO

तमन्नाओं का चमन मेरा भी खिल जाये,
मेरी दुआओं को भी, जब चाँद मिल जाये !
टाँक लूँ ढेर सितारे, मैं अपने आँचल में,
छुपा लूँ ख्वाबों को अपने, रूई से बादल में !
उड़ा लूँ मन की पतंगों को, नीले अम्बर में ,
थामे रखूँ मगर मैं डोर, उड़ें चाहे वो दिक् दिगम्बर में !

-


4 HOURS AGO

भरोसा कीजिये ख़ुद पर, बहुत ज़रूरी है,
लड़खड़ा जायें मुश्किल में, मजबूरी है !
सम्हल जाते हैं, गिरकर, भरोसे के ही बल पर !
पाँव हों लाख ज़ख़्मी, भरोसा ख़ुद आता है चल कर !

-


4 HOURS AGO

ध्यान रहे आँखों का काजल, बह ना जाये,
पलकों पर जो टिके ख़्वाब, वो ढह ना जायें !
इन आँखों की चमक, ना फीकी पड़ने पाये ,
तूफ़ानों की धूल , ना इनमें गड़ने पाये !

-


10 JUL AT 19:51

स्नेह दे जो शिष्य को, अपनी सन्तान सा,
सफलता उसकी, समझे अपने उत्थान सा !
शिष्य के मन में, मानवता का भाव जगाये,
मन से उसके कायरता का, भूत भगाये !
सच की राह पे उसको जो चलना सिखलाये,
अंधकार में, ज्योति पुंज बन राह दिखलाये !
सच्चा गुरु वही है….

-


10 JUL AT 19:34

अपने अंतर में तूने, इक अलख जगाई होती,
कुछ तो उम्मीद, अपने दिल से लगाई होती !

तेरे जुनून में जो, बदनीयती नहीं होती,
इज़्ज़त तेरी ओ बन्दे ! यों इस तरह नहीं खोती !

पाकर भी सब कुछ, इस तरह ना खोया होता,
झूठ ही बंद कर आँखें, जो ना सोया होता !


-


Fetching Purnima Srivastava Quotes