Purnima Deshpande  
133 Followers · 11 Following

Writer.........
Joined 11 June 2018


Writer.........
Joined 11 June 2018
9 JUN AT 18:56



चतुराई चौपट करे
ज्ञानी गोते खाए
भोले भाले भक्तों को
भगवान मिल जाए.......😊🙏

-


11 MAY AT 13:23





मेरी हो माँ या हम सब की हो
माँ तो माँ होती हैं
माँ के बिना कहाँ जिंदगी आसान होती हैं
रखती हैं पलकों पर बिठाकर औलाद को
आखिर माँ से ही तो पहचान होती हैं.....😊🙏

-


25 DEC 2024 AT 12:53





कम जानने वाला ही ज्यादा बोलता हैं
ज्यादा जानने वाला अक्सर कम शब्दों में अपनी बात कह देता हैं
जैसे खाली बर्तन आवाज करता हैं,जो भरा हैं वह शांत रहता हैं.....😊✍️

-


23 OCT 2024 AT 11:56





जहाँ मैं हैं वहाँ अहंकार हैं
जहाँ हम हैं वहीं तो परिवार हैं.......😊✍️

-


21 OCT 2024 AT 19:57





कभी तुम अजनबी थे जब जुड़ा रिश्ता
अब हमसफर हो गए,कुछ ना थे तुम
अब सबकुछ हो गए........😊✍️

-


20 OCT 2024 AT 21:30





नजराना कब लाओगे,देखूंगी तुमको जब छलनी में
तब तोडूंगी व्रत मैं, लम्बी उम्र की कामना करते हुए
मेरे हमदम को देखूंगी तब मैं......😊✍️

-


20 OCT 2024 AT 21:27




थोड़ी तो सरलता सीखो
अपनी ही तकलीफों को क्यों
औरों की भी तो देखो.......😊✍️

-


20 OCT 2024 AT 21:25





वो चाँद,वो छलनी,वो साड़ी सितारों वाली हैं
पति की लंबी उम्र के लिए उसने आज करवाचौथ मनाली हैं..........😊✍️

-


20 OCT 2024 AT 11:42






रोज कुछ नया होना,रोज कुछ सकारात्मक होना
नए अवसर की प्राप्ति,ख्याति मिलना
प्रगतिशील होने का अर्थ ही हैं,कामयाबी की ओर अग्रसर होना........😊✍️

-


19 OCT 2024 AT 23:28





भरोसा पाने में वक्त लग जाता हैं
भरोसे खोने में पल भर भी नहीं लगता
जिंदगी बीत जाती हैं मगर भरोसे वापस नहीं आता.....😊✍️

-


Fetching Purnima Deshpande Quotes