Purnima Bajpai   (©️PurnimaBajpai ✍️)
15 Followers · 11 Following

https://youtube.com/channel/UCOFK_QBG7iu_MZVj00VPTeg
Joined 3 February 2020


https://youtube.com/channel/UCOFK_QBG7iu_MZVj00VPTeg
Joined 3 February 2020
31 MAR AT 10:18

समय-समय की बात है-
पहले लोग मज़ाक उड़ाकर कहते थे-
एकदम कार्टून लग रहे हो!!!
अब लोग खुशी- खुशी बन रहे हैं l😊

-


8 MAR AT 11:35

औरत केवल औरत बनकर औरत के साथ खड़ी हो जाए,
कितना अच्छा हो कि औरत ही औरत की दुविधा हर जाए।

-


26 FEB AT 11:39

सबके हिस्से का जहर खुद ही पीना पड़ता है,
संसार चलता रहे, इसलिए !!!!!!!!!!
कई बार शिव तो कई बार सती होना पड़ता है।

-


2 DEC 2024 AT 8:17

जिस कल की चिन्ता में कल को गुजार दिया,
आज वही कल है । जिसे तुम !
कल की चिन्ता में गुजार रहे हो !!!!

-


10 NOV 2024 AT 20:10

एक समय के बाद ईश्वर के सामने,
सर तो झुकता है पर प्रार्थना नहीं होती,
श्रद्धा तो होती है पर याचना नहीं होती!!
क्या हुआ, क्यों हुआ! यह धारणा नहीं होती।

-


1 SEP 2024 AT 22:54

कई बार हमारा सब्र ही हमारा दुश्मन होता है,
जिसे एक हद के बाद खत्म हो जाना चाहिए।

-


11 JUL 2024 AT 7:39

समस्याएँ बरसात की तरह होती हैं। जिनके होने पर ही पता चलता है, कि तुम टिकोगे या ढह जाओगे।

-


22 JUN 2024 AT 11:52

जिन्दगी के रास्ते पर हमें खुद अकेले चलना पड़ता है,
लोग हमारे साथ चल सकते हैं लेकिन हमारी जगह नहीं चल सकते हैं।

-


6 MAY 2024 AT 17:30

हर बार चुनाव अच्छे और बुरे के बीच नहीं होता,
कई बार चुनाव बुरों में सबसे अच्छा चुनना होता है।

-


20 JAN 2024 AT 16:01

बड़ी शिकायत थी दिसम्बर से कि नहाने में ठंड बहुत लगती,
अब भुगतो जनवरी को कमबख्त मुंह भी नहीं धोने देती।

-


Fetching Purnima Bajpai Quotes