उमर लंबी है मेरा इस सफर मैं
क्योंकि वक्त जो लगेगा मंजिल को हासिल करने मैं
कहीं देखे हुए ख्वाब टूट ना जाए
इसलिए कोशिश जारी है हर ख्वाब को पूरी करने मैं...-
जेब खाली था पर सपने बहुत थे
आंखों मै नींद नहीं था पर अरमान बहुत थे
मंजिल के ओर इस सफर मैं रुकावट भी बहुत थे
तुमको क्या लगा हार के चुप बैठ जाऊंगा
आरे मैं अकेला भी खड़ा रहा हूं वहां
जहां आस पास अपने बहुत थे||-
I started loving the darkness where neither you nor your shadow can follow me up
-
तेरे देखे हुए हर ख्वाब को
आज हकीकत मैं बदल दूं क्या
तेरे हर वो खामोशी को
आज मेरे लफ्जों मैं बयां कर दूं क्या
सुना मांगती हो रब से मेरा होने का
आज सबके सामने तुम्हे अपना बना दूं क्या||-
बढ़ती उम्र के साथ बढ़ती जिम्मेदारियां निभाना
वो कुछ कुछ बातों को यूं ही हस के टाल देना
और खुद अपने मेहनत से अपना नसीब लिखना
इतना आसान है क्या
मंजिल के तलाश मैं घर से दूर एक आशियाना ढूंढना
वो हालातों के साथ खुद अपने आप को संभाल लेना
और अकेले मैं बैठके अपने आप को समझाना
इतना भी आसान है क्या
ये ज़िंदगी को जीना भी ना जनाब
इतना आसान है क्या||-
आज भी याद है उस वक्त का
जब तेरे अलावा कोई साथ नहीं था
तू थी तो जिंदगी में रोशनी की कमी नहीं था
अब रोज उन तन्हाइयों से करता हूं तेरी शिकायतें
पर ये दिल ही है जिसमे सिमट गई है तेरी सारी सरारतें
चल कोई ना बस कुछ पल का ये सफर था
जैसा भी था हम दोनों का एक सिलसिला था||-
ये दौलत सौलत सब पीछे छूट जायेंगे
वक्त बदलने पे हाथों की लकीरें भी मीट जायेंगे
सुनाते रेहना तुम तुम्हारी कामयाबी की दास्तान
एक लहर ऐसी भी आयेगी की बस अस्थियां ही रह जायेंगे||
-
कभी उम्मीद मत रखना
की ये रिश्ते नाते ज़िंदगी भर चलेंगे
ये यार, प्यार सब एक मोड़ पे छूट जायेंगे
जब वक़्त के साथ तुम्हारे भी हालात बदलने लगेंगे||
-
The one who is giving motivation to others might be facing tantrums at the end of the day. The one who is giving relationship advise might be single since years. The one who has a good academic career might be struggling in the lanes of success. The one who is smiling everytime might be having some untold heartwrecking story.
When you r passing through a good phase don't humilate those who r unstable at that point of time.
Life is so unpredictable. Just have faith and accept the phases of life🌻💙-
जिम्मेदारियां थी सर पे
जो कभी रुकने नही दिया
समझदार हो गया था दिमाग
जो कभी दिल को टूटने नहीं दिया
क्या बताऊं कितनो की बद दुआ लगी थी साहेब
पर वो खुदा का साथ था जो कभी झुकने नहीं दिया ||-