punit raj   (अल्फाज ए बनारस (Punit Raj))
149 Followers · 27 Following

Please follow my Instagram and Facebook page alfaj e Banaras
Joined 15 January 2019


Please follow my Instagram and Facebook page alfaj e Banaras
Joined 15 January 2019
25 MAR 2021 AT 23:59

कदम कदम पर जिसका साथ दिया
उसने ही रंग दिखाया है।
जिस जिस को मैं अपना समझा,
उसने ही मुझे बहुत रुलाया है।

-


14 MAR 2021 AT 2:21

मीठा मीठा बोल कर,
वो जहर का काम करते रहे,
जिनको अच्छा बनाने के लिए दिन रात मेहनत किये,
वो हमी को बदनाम करते रहे

-


12 MAR 2021 AT 1:23

अगर उसके नाकाम कहने से मै नाकाम हो जाता
तो मै जिंदा रह के भी जिंदा नहीं रहता,
मेरा काम उसी दिन तमाम हो जाता

-


12 MAR 2021 AT 1:19

लिखा तो बहुत कुछ पर बोलने से डरता रहा
उसकी बेरुखी मत पूछो जनाब,
वो किसी और पे मारती रही और मै उसपे मारता रहा

-


12 MAR 2021 AT 1:16

मेरे या किसी और के मानने ना मानने से क्या होता है
सच तो यही है जो अच्छा करता है वही अच्छा होता है

-


12 MAR 2021 AT 1:11

समंदर क्या चीज है आसमान भी छोटा पड़ने वाला है
पंख निकल गया है परिंदे का,
अब हर जगह उड़ने वाला है

-


7 MAR 2021 AT 23:53

किस हुस्न की जाल में फंसे हो शायर
जो हुआ तुम्हारे साथ वो तुम्हारे लिए काफी है
निकालो उस मोह कि जाल से और देखो
देखने को अभी पूरा संसार बाकी है

-


7 MAR 2021 AT 23:39

कि अब किस्से खत्म हो गए सारे,
पर हम आजाद ना हुए, उनकी यादों के रिहाई से
कि आशिक़ मारता रहा इश्क मे उनके पल पल
पर वो बाज ना आए अपने बेहयाई से।

-


1 MAR 2021 AT 23:46

बात एहसास की होती है जनाब
किसी को कम उम्र में ही हो जाती है
तो किसी को कभी नहीं होती।

-


3 FEB 2021 AT 1:23

दिल तुम्हें देख कर
सुकून की सांसे लेता है
तुम्हारे लिए प्यार बहुत है इसमें
किसी और को भाव भी नहीं देता है

-


Fetching punit raj Quotes