Punit Garg   (Punit Garg)
65 Followers · 113 Following

Joined 20 July 2018


Joined 20 July 2018
16 APR 2021 AT 12:05

निकले थे घर से सपने पूरे करने
आज घर जाना ही एक सपना बन गया।

-


5 NOV 2019 AT 17:39

Your father is working
12 hours a day
Just to give you
A better life and
You have no right to
Disappoint that person

-


17 JUL 2019 AT 15:26

अब तो हमें मौत का इंतजार है
क्यूंकि एक वही है जो
एक बार मिल जाए तो
कभी दगा नहीं करती

-


6 JUL 2019 AT 8:47

Person who is waiting for good time
His good time never come
Person who works hard in bad time
His good time welcomes him on his door.

-


19 JUN 2019 AT 22:56

एक मामूली सा CA हूँ, बेशक कोई भगवान नही
CA का CA होना मगर इतना भी आसान नही
इस दर्जे की खातिर मैने बचpn अपना खोया है
मैं वो हूँ जो स्कूल में 0.5 मार्क्स को रोया है
सुकुन की जिंदगी को कुर्बान करता CA
कभी किताब तो कभी स्टडी टेबल पे सोया है
जाने कब होली बीती, जाने कब दिवाली गई
जाने कितने रक्षाबंधन, मेरी कलाई खाली गई
परीक्षाओं की लड़ी ने साथ नही छोड़ा अब तक
मेरे हज़ारों दिन खा गई, उतनी ही रातें काली गई
फिर भी तुम्हें हर वक्त जो खुश दिखे परेशान नही
उस CA का CA होना इतना भी आसान नहीं।
मैनें क्रिकेट का बैट छोड़ा, टीवी का रिमोट छोड़ा
इस दर्जे की खातिर मैने जिंदगी की खुशियों को छोड़ा
मेरा कोई संडे नही, छुट्टी की गुज़ारिश नही
सर्दी का कोहरा या पहली वाली बारिश नही
मेरा परिवार मुझसे बात करने को तरसता है
लेकिन कभी पूरी होती उनकी ख्वाहिश नही

अपने ऊपर गर्व है मुझे, लेकिन कोई गुमान नही
CA का CA होना इतना भी आसान नही

-


10 JUN 2019 AT 8:56

एक माँ बाप अपने बच्चे को गिराने
जा रहे थे तो कोख से आवाज आई

गलती क्या है मेरी मुझे
ये तो बतलाईये
क्यूँ मुझे
आप इस दुनिया मे आने से
रोकते हो
मैं तो अनजान हूँ सब बातों से
तो क्यूँ ले रहे हो तुम मेरी जान

माँ तो होती है भगवान
तो आज कैसे बन गई शैतान
😭😭😭

-


9 JUN 2019 AT 18:00

ना तेरे आने से कभी पूरे थे हम
ना तेरे जाने से अधुरे हैं हम
तेरी खुशी में तो खुश थे हम
तू खुश रहे सदा इसी में खुश हैं हम

-


27 MAY 2019 AT 5:43

दिमाग कहता है वो तेरी नहीं है
वो तो किसी और के साथ राहों पर चल पडी है
पर ये कम्बख्त दिल है कि
मानता नहीं है।
दिमाग कहता है नफरत कर उस से
उसने तुझे धोखा दिया है
पर ये कम्बख्त दिल है कि
कहता जरा रूक क्या पता
उसकी कोई मजबूरी हो
जिसकी वजह से ये दूरी हो।
दिमाग कहता है
उसने तुझे बीच राह में छोडा है
पर दिल अब भी
उसी कि राह में धडकता है।।



-


26 MAY 2019 AT 23:18

इस दुनिया की चकाचौंध में
हर इक सपना लगता है
तूने मुझे इतने दर्द दिए
फिर भी दिल क्यूँ कहता तु अपना है

-


22 MAY 2019 AT 13:46

Chodna nhi h aadat meri
Hum us duniya se alg h jo
Badlna nhi jante
Pr badal dete h❤❤

-


Fetching Punit Garg Quotes