कहते हैं मोहब्बत से पकाओ तो स्वाद बढ़ जाता है,
मुझे तो हर निवाले में तेरा नाम मिलाना है,
मुझे खाने में हम दोनों का प्यार पकाना है।-
Hume bhi kisi ki talaash me yaha laaya gya hai
@Nikka.Zaildaar1
दो कप चाय बनाता हूँ |
तेरे होने की रस्म निभाता हूँ ||
एक ही प्याली में डाल के |
अकेले ही पी जाता हूँ ||-
ऐसे ही नहीं पता घर की अहमियत |
बहुत बार घर छोड़ा है ||
छोड़ा था एक बार घर जब एक बड़ा सा ख़्वाब लेके शहर आया था |
छोड़ा था दूसरी बार घर जब college में कुछ यादें बनाने आया था |
छोड़ा था तीसरी बार घर जब नौकरी करने एक बड़े शहर आया था |
घर नहीं छूटता एक बार छोड़ने से|
घर छूट जाता है बार बार छोड़ने से ||-
I was thinking की मैंने क्यों खाना बनाना सीख लिया
मुझे नहीं मिला बाहर के खाने में
माँ के हाथ का स्वाद
इसी लिए मैंने खाना बनाना सीख लिया
मुझे नहीं मिला बाहर घर से घर सा माहोल
इस लिए मैंने माहौल में जाना छोड़ दिया
सोचा है अब खाएँगे उसी के हाथ का स्वाद
प्यार से Maggie भी खिलाएगी
तो कहेंगे, बहुत है स्वाद
-
दिखी तो दिखी बस
तुझे अपने बच्चे के रोने की आवाज
भूल गया तू कैसे चुप कराया था
माँ ने तुझे कलेजे से लगा के
-
People who don’t care get respect.
People who lie are more Qualified.
People who don’t care about feelings are in relationship.-
ज़िन्दगी तू इतनी बेबस क्यों है
क्यों है तेरे इशारे अनेक
अनेक है सबके विचार
विचार से ही बने है इंसान
इंसान के है रूप हज़ार
हजारों है ख्वाइशें मेरी
मेरी तो है एक कहानी
कहानी है हम सबकी
सबकी है एक ही ज़िंदगी
-