कभी जान से ज्यादा चाहना तेरा,
और कभी यूं अनजान बन जाना,
मेरी जान ले जाता है।
"मेरी जान"-
नकारात्मकता सबसे बुरी चीज है, और
हम इसके साथ रहना पसंद नहीं करते,
लेकिन जब यह हमारे दिमाग में आता है,
तो हम इसे चाह कर भी छोड़ नहीं पाते।-
कितनी अजीब बात है,
बेटी पराई होकर भी, अपनी बनी रहती है।
और,
बेटा अपना होकर भी, पराया हो जाता है।-
मत हार ऐसे शत्रु से, जो है निहत्थे सामने।
वो है खड़ा तेरे लिए, हाँथो को तेरे थामने।
रुकना नही थकना नही, ये राह तो बस दाम है।
चलना हमारा काम है, चलना हमारा काम है।-
इम्तेहान से मत डर बंदे,
ये तो जीवन का विधान है।
इसने तो मां सीता को नही बख्शा,
फिर तू तो एक मामूली इंसान है।-
keep throwing stone on the water, it will start floating soon...
-
इन्सान से इन्सान का, बस इतना सा नाता है,
ये उससे ही बात करता है, जो काम आता है।-
गुम हूं कहीं, दूर......... आसमान में।
होकर भी, नहीं हूं, मैं, इस जहान में।
शायद, ये रूह, तलाश में हैं किसी की।
या शायद, ये जिस्म, है किसी दूसरे मकान में।-
गम तो है, पर ख़ुशी भी है,
आंशू है, पर थोड़ी हसी भी है।
जिंदगी तो बिन मांझी की नाव है,
कही मन की है, पर कही बेबसी भी है।-
कभी - कभी जितने से ज्यादा हारना जरूरी हो जाता है।
पर वो एक हार आपको हमेशा के लिए जीता जाती है।-