It Was The Black Day Of My Life When I Lost My father In 5 April 2011😭😭😭
-
किसके लिए जन्नत बनाई है 👼
तुने ए खुदा, 🙏🤲
कौन है इस जहां में🌍
जो गुनाहगार नहीं है...!😈-
किसी शांत और विनम्र व्यक्ति से
अपनी तुलना करके देखिए,
आपको लगेगा की आपका
घमंड निश्चय ही त्यागने जैसा है!!
-
If there ever comes a day when we can’t be together,👨👧keep me in your heart.❤️ I’ll stay there forever, 💫
Miss You So Much Papa👼-
दील कितना भी बीमार हो जाए❤️
सिर्फ अपनेपन को तरस्ता है...!👭
काश दिल के पास भी एक दिमाग होता🤕
अपने को पहचानने के लिए...!☺️-
ऐ चांद, आज तू तो गले लगा ले,🌙
सुना है तुझे कोई बीमारी नहीं होती।☺️-
काम आसान तो और बीमारी ने कर दिया ,
लोग वैसे भी मिलने से बचने लगे थे...!-
कोई नहीं है किसी का यहां
सब को फायदे की लगी बीमारी है...
लालच से चल रही है ये दुनिया
सब मतलब की रिश्तेदारी है...!-
क्यों हर बार अग्नि परीक्षा सीता दे,
कभी तो श्री राम भी अग्निसाक्षी बने...!
क्यों हर बार द्रौपदी का चीर खिंचे,
कभी तो कोई दुर्योधन का भी वस्त्र हरे...!-
सीता का जीवन बस है परीक्षा
कभी अग्नि तो कभी विश्वास
थक जाती है वो भी जब
दे देती है प्राण
स्त्री का ऐसे ही सदा होता अपमान...!-