लोग रिश्ते मे समझौते कर लेते हैं
मुझे तो वो मिला, जिसकी मैंने चाह भी नहीं की थी
-
Bas wahi jo dil❤se
Jai Shree Shyam🙂
तू जोड़ लगा एड़ी चोटी की
या लाख दे सौ प्रतिशत
लिखा लकीर तू मेट सके ना
वही होगा जो रब लिखा-
हर अच्छा हो अच्छा आपके लिए ये जरुरी नहीं,और
अच्छाई की परिभाषा दिल-लगी के आगे कुछ भी नहीं
-
कभी मेरे फोटो से मुझे जज ना करना
हो तो सामने से आ मेरा हाल पूछना
आँखों में शायद वो सच्चाई नजर आएगी
जिसे कोई कैमरा कभी कैद ना कर पाएगी
हंसी जो चेहरे पर गमों को छुपाई कहीं
आँखों से पढ़ लो मेरा हाल-ए-दिल सही
यकीन मानो दर्द की परिभाषा जो पढ़ो
फिर ना पूछो ये क्या हाल तुम कैसी हो
लबों से जो मैं कहूँ और तुम सुनो
क्यों ना सामने से आ खुद ही देख लो
मेरे शब्दों में जाने की गलती ना करना
इन आँखों में देख सच्चाई से वाकिफ होना
छुपा कुछ कल भी नहीं ना आज होगा
प्यार को ये आँखें ना दे पाएगी धोखा
देख तुम्हें शायद ये मुखौटा मैं हटा दूं
दिल खोल तुम्हें सब कुछ बता दूं सुना दूं
गले से लग कांधे तुम्हारे आँसुओं से भीगा दूं
समेट जो रखी प्यार अपने प्यार पर लुटा दूं
कुछ पल की वो मुलाकात जिसमें सदियों जी लूं
कभी कभार ही मिलना जहाँ खुद से रूबरू हो लूं-
ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने॥
प्रणत: क्लेशनाशाय गोविंदाय नमो नम:॥
कृष्ण वासुदेवाय हरि परमात्मा गोविंदा को मेरा नमस्कार है,
हम अपने सभी दुखों के विनाश के लिए आपको अपना सिर झुकाते हैं।-
ख्यालों के खुशियों की ये माफी
झूठी जो दिखाई उम्मीदों की ये माफी
ये माफी उस चमक की जो आज नहीं
जहां वो हंसी इस चेहरे की असली ताज नहीं
माफी हमसफर का वादा कर साथ छोड़ने की
तेरे हाथों को छोड़ तुझसे मुंह मोड़ने की
सपनों से भरे आंखों में आंसुओं की माफी
शोर में सन्नाटो के इस गूंज की ये माफी
माफी उन कोशिशों की जो नाकाम हो गई
जहां हमारे जज्बात भीड़ में आम हो गई
ये माफी उस जख्म की जो बहुत गहरे हैं
दिल के उस दर्द की जो ना जाने कब तक सहने हैं
-इतनी सी अर्जी, हैं चाहा ये माफीनामा स्वीकार करो
हो सके तो मेरी भूलों को भूलाकर मुझे माफ करो-
हंसने को लबों से हंसती पर
जो दिल से निकले वह सिखाया आपने
मुझे हंसना सिखाया आपने
कोई उम्मीद सी नहीं थी दोबारा जीने की
इस बेजान में जान लाया आपने
मुझे जीना सिखाया आपने
कई शिकायतें कई सवालों से घिरी
मेरी खामियों में अच्छाइयां दिखाया आपने
मुझे खोने से बचाया आपने
आपके जुनून आपके प्यार से
मेरे दिल में खुद को समाया आपने
मुझे प्यार करना सिखाया आपने
आपकी तारीफ में क्या कहे
मेरे आज को कल से बेहतर बनाया आपने
मुझे अपना बनाया आपने
इस दिल को अपना बनाया आपने
-
हैरान ये जिंदगी, हताश ये जिंदगी
परेशान ये जिंदगी
लेकिन जिंदगी तो है
कुछ पाने की इच्छा, कभी खुशी कभी परीक्षा
कुछ सीखने की शिक्षा
ये जिंदगी तो है
एक मिसाल एक आदर्श, संघर्ष में ढूंढता हर्ष
कभी अर्श तो कभी फर्श
लेकिन जिंदगी तो है
अश्क से भिगते नैना, सपनों से भरे रैना
कुछ लेना कुछ देना
ये जिंदगी तो है
नयी उम्मीद नयी आशा, कुछ पाने की अभिलाषा
कहीं अमृत तो कोई प्यासा
लेकिन जिंदगी तो है
मिटा दिलों से दूरियां, उड़ आसमा बन चिड़िया
मिला जो कर रब का शुक्रिया
ये जिंदगी तो है
-
होते हैं जब अपने तो नजरअंदाज किए जाते हैं
नहीं हो तो बहुत याद किए जाते हैं
होने की अहमियत होने में समझ आए तो
ना होने की तब कोई गुंजाइश ही ना हो-