जो दर्द
वही मरहम चाहिए... क्यों ...!!
ऐ ज़िंदगी
ऐसा उधार तुम्हें चाहिए... क्यों...!!
_Puja Kumar-
.
.
Please don't relate any quote with my
Personal life. 😊😊
.
.
💕प्रे... read more
मोहब्बत की आरज़ू में नफ़रत ख़ुद से कर बैठे
ऊफ़..!! तुम्हें भूलने के सिलसिले में
.....फ़िर आरज़ू तुम्हारी कर बैठे...
_Puja Kumar
-
अब किसी बात का असर दिल पर नहीं होता
हैरां नहीं हूं.. जो दिल मेरा अब नहीं रोता...
_Puja Kumar-
अजीब दौड़ से गुज़र रही है ज़िन्दगी
जहां... ज़िन्दगी के सपने भी है
और
ज़िन्दगी से प्यार भी नहीं ...!!
_Puja Kumar-
हर रिश्ता तोड़ आये , मुंह अपना जो मोड़ आये
आते हुए दिल ने पूछा... क्या कुछ अपना छोड़ आये ..!!
_Puja Kumar-
हर थोड़ी थोड़ी देर में ये जोदिल की तासीर बदलती है
ये मुझे ख़ुद से जोड़ती है या
तुम्हारी यादों के नये नये लम्हें याद दिलाती है
_Puja Kumar-
वो नूर-ए-नज़र कहां से लाऊं
वो अल्फ़ाज़ , वो जज़्बात कहां से लाऊं
मुड़ना नहीं उन गलियारों में फ़िर से...
तेरे बिना.. अब वो नूर-ए-नज़र कहां से लाऊं
जो एहसास भर देते थे हर शब्द में
वो स्याह कहां से लाऊं...!!
_Puja Kumar
-
नये उमंग के, नये फूल से आनंदित है मन
माना कि बिख़र गये थे कभी.... पत्ते पत्ते...पर
नये फूल फ़िर से खुलेंगे ये भी कहता है मन
🪷 !!... राधे राधे ...!!🪷
🥰🥰🙏🙏🥰🥰-
ढ़लती ये श़ाम भी मोहब्बत गुनगुना रही है
हाथों में हाथ लिए इन प्रेमी जोड़ों को देख
जैसे शरमा रही है....
इसकी सुर्ख़ लालिमा को तो देखों जैसे ख़ुद
किसी से मोहब्बत निभा रही है...
ढ़लती ये श़ाम ...!!
_Puja Kumar-
नहीं जानती कि मंज़िल-ए-इश़्क क्या है
फ़िलहाल तो उम्मीद सवेरा
और लम्हां-लम्हां अंधेरा....!!
_Puja Kumar-