आसान नही है तुम्हे भुला देना,
पर तुमसे मोहब्बत भी कहाँ आसान था।-
जब धूल हटी आईने से तब पता चला,
वो शख्स भी बेहतरीन है जो उस पार दिख रहा था।-
खुद से मोहब्बत करने की आरज़ू सी होने लगी है आज कल,
अब लगता है, कोई मूझे भी तो मुझसा टूटकर चाहे।-
अब ख्वाहिश नहीं तुमसे कोई शिकवा करने की,
वक़्त तुम्हारे पास ना ख्वाहिश का है ना शिकवा का।-
उस नाकाम मोहब्बत की एक कहानी थी,
जो एक के रंग थे, दूसरे को दाग लगता था।-
Everyone is having his own struggle! A little gentleness can bring so much peace to the world!
Hare Krishna!!
PS: Concept copied from a friend's FB feed.
Original- Stay gentle, everyone is at war!-
हे ईश्वर,
हर वो चीज़ जो आपने दी,
वो मेरी सोच से भी बेहतरीन है।
फ़िर भी आज कुछ दुआ मांग रही हूँ,
कि अपने, अपने परिवार और हर जरूरत मंद के काम आ सकूँ,
और आपकी चुनी हुई राह पर चल सकूँ
इस लायक बना देना।
और वैसे तो मै काबिल नहीं,
फ़िर भी मुझपर इतनी कृपा करना प्रभु,
कि हर दिन मुझे आपके थोड़ा और करीब ला देना।-
कि मंज़िल को तो बस एक बार मिलना है,
साथ तो राहें देती हैं,
कभी मुश्किल कभी आसान सी,
कभी महफ़िल कभी विरान सी।
सफर बताता है,
कि कहीं पहुँचना तो बस मकाम है,
बाकी सफ़र ही सरेआम है।-
Knowing that you can't burden someone with responsibility to keep you happy in the name of love.
-