Puja Agarwal   (Pujabansal)
200 Followers · 151 Following

Feedbacks are always welcome,
Learning to write, may be.

My insta id:- puja.agarwal17
Joined 19 October 2017


Feedbacks are always welcome,
Learning to write, may be.

My insta id:- puja.agarwal17
Joined 19 October 2017
3 JAN AT 23:28

सोचा था अबकी बार जब आओगे
तो अपने आघोष में भर कर कैद करलु तुमको,
केह दु तुम से वो सब जो इस सीने में छुपा है,

तुम आये,

पर मेरे जज़्बातों को खामोश कर
खुदको इस आघोष की कैद से ता-उमर्
आज़ाद करने की खातिर!!

-


3 JAN AT 23:09

खो गयी मैं फिर एक बार खुद की ही तलाश में,
ना जाने कब देखा था खुद को उचे ख्वाबो के मकान में,
था एक वक़्त जब जिंदगी उंची इमारत सी बनानी चाहि मैने,
रेत सी जिंदगी को मिट्टी के ही पंजो में कैद करनी चाही मैने,
सोचा था की एक दिन होगा मेरा अपना भी कोई
रैन बसेरा,
पर जब नज़र घुमाके देखा तो उसी मिट्टी के मकान पे अपनी जिंदगी की रेत को फिसलती पायी मैने!!

-


29 JUL 2022 AT 19:55

ठेहरी हुई सी मैं -
एक सफर में हु,
भीड़ में चल रही -
कही तन्हा सी हु,
तलाश रही हु खुद को -
जहा देखा था
अक्स अपना आखरी दफा,
सीपी में छिपी -
एक मोती सी अंजान भी हु,
न जाने क्या खोया मैने,
न जाने क्या पाना है,
दूर कही दिख रही है-
एक किरण रोशनी की,
उमड़ ती सी लग रही है एक नई तरंग-
सागर के गेहराइयो तक में,
शायद मंज़िल के अब -
थोड़ा और करीब सी हु
बस अब थोड़ा ही दूर और जाना है!!

-


2 MAR 2022 AT 0:46

कोशिश मे हु की छु लु रूह तेरी,
पर शिकायत तेरी यही है की
तेरे होठो को ना छुआ मेने!!

-


2 MAR 2022 AT 0:38

तेरा बस होना ही दवा है मेरे हर मर्ज़ का,
आँखो के सामने जो हो तु तो सुकून हैं
पर जब भरले तु बाहों में अपने प्यार से
मुझको एक दफा तो सजदा करू ता उमर
में मुझको नवाज़ी गयी उस जन्नत का!!!

-


22 FEB 2018 AT 21:09

I never knew if God really exists, until
I saw him in some past but beautiful pictures holding the baby me in his strong and manly
but warm arms!!

-


24 SEP 2021 AT 0:08

कभी जो कोई अता करे हमें
हमारी आखरी ख्वाईश,
तो चाहेंगे बदलना
कुछ ख्वाबो को हक़ीक़त से!!

-


23 AUG 2021 AT 0:02

A woman's heart is nothing but the synonym for the love she bows her head to!!

-


8 AUG 2021 AT 10:12

मरने चली थी कल मैं भी परेशां होके
सारी दुनियादारी से-
पर तब याद आया की जीना सीखना
तो भूल गयी,
ऐसे कैसे हारी मैं!!?

-


27 JUN 2021 AT 10:54

एक सवाल था!

कहते है आपके सपने आपको अपने होने का एहसास दिलाते है, आपके जीने का वजूद होते है और जो आपसे प्यार करते है वो आपको अपने पास रखना चाहते है पर इस शर्त पर की तुम अपने सपनो के 'पर' ही काट दो, तो क्या वो प्यार है??

नही, मतलब, जानते हुए की आपसे आपके सपने छीन लिए गए तो आपके होने का वजूद खतम हो जाएगा, फिर भी आपसे कहे उनसे दूर रहो, तो क्या वो प्यार है??

-


Fetching Puja Agarwal Quotes