PS singh   (PS singh)
236 Followers · 484 Following

Insta:- PS_545
Joined 14 March 2018


Insta:- PS_545
Joined 14 March 2018
26 NOV 2024 AT 0:37

यह सच है
ये दिल अब इंतज़ार नहीं मांगता
मग़र सच ये भी की वो
दो पल का प्यार नहीं मांगता

-


16 AUG 2024 AT 0:41

मंजिले है मुश्किल पर घबराना मत।
आगे बढ़ते जाना पर वापस आना मत।।

-


27 JUL 2024 AT 1:23

तेरे जैसा कोई मिला ही नहीं।
कैसे मिलता,कोई था ही नही।।

तू जहां तक दिखाई देता है ।
उससे आगे कभी, देखा ही नहीं ।।

-


21 JUL 2024 AT 2:39

सब जीत कर भी जब,
दिल खुश ना हो।
समझ लेना कुछ हार गए हो तुम।।

-


4 MAR 2024 AT 0:03

किसी के उतने ही रहो l
जितना वो तुम्हारा ll

-


12 JUN 2023 AT 21:05

हमेशा देर कर देता हूं में,

जरूरी बात करनी हो,कोई वादा निभाना हो ।
उसे आवाज देनी हो,उसे वापस बुलाना हो ।

हमेशा देर कर देता हूं में।।

उसके दुख में दुखी होना ही,उसकी खुशी में खुश होना हो ।
कभी महसूस करना हो,कभी महसूस कराना हो ।

हमेशा देर कर देता हूं में,
हमेशा देर कर देता हूं में...।।

-


5 APR 2023 AT 20:28

हर बीती हुए बाते,
बीत नहीं जाती...
कुछ रह जाती हैं,
फिर से याद आने के लिए।।

-


15 MAR 2023 AT 22:01

जाते जाते कोई एक बात सिखा गया
मतलब की दुनिया है ये एहसास करा गया ।।

-


20 JAN 2023 AT 0:42

"दूर आसमान जब कुछ नज़र आता है,
ज्यादा तो नहीं पर एक उम्मीद दे जाता है!
होने लगता हैं जब किसी के होने का एहसास,
होना था नही मगर वो दूर हो जाता है!!"

-


11 DEC 2022 AT 0:47

नज़र सब के पास है।
नजरियों की ही तो बात है।।

-


Fetching PS singh Quotes