एक जमाना था
जहा अपने लोग होते थे
अब जमाना बदल चुका हैं
यहाँ अपने लोग बनाने पड़ते हैं-
मन की बातों को छुपने नही देता ।
दिल की बात ज़ुबान पर
और... read more
वक्त के फैसले कभी
गलत नही होते,
बस साबित होने में
वक्त लगता है। 🔥
-
*ख़ूबसूरत चेहरे 👀तो*
*हजारों मिलते हैं 🙌*
*लेकिन उनकी ♥️ ख़ूबसूरती ने*
*आँखों पे पट्टी डाल दी हैं 🥰*-
कुछ रिश्तें ऐसे भी निभाएं जातें हैं
एक दिन मिलने के लिए
महीनों इंतज़ार में बिताए जाते हैं
-
गलती किसी की भी हो ,
उस गलती की सजा सेहने की
और
उस गलती को सुधारने की कोशिश
दोनों तरफ से होनी चाहिए-
ना बीते हुए कल से कोई शिकायत हैं
ना आने वाले कल से होंगी
ये जिंदगी कितनी भी तकलीफ दे
इन ओठों पे हमेशा हँसी ही दिखेगी-
जिंदगी एक RACE हैं
और RACE छोटी हो या बढ़ी
दौड़ना तो पड़ेगा ।💯🤙-
🙌If responsibilities comes infront of us🙂
Then we will change definitely💯-
Tere pyaar ka nasha
Kisi sharab se kam nahi
Tu mujase juda ho gayi
Isse bada jindagi me koi gam nhi-
चलती जिंदगी से कुछ सीखोगें नहीं ,
तो आने वाले जिंदगी में टीकोगे भी नहीं ।-