25 OCT 2019 AT 22:46

गुजार दिए होंगे तुमने, कई दिन, महीने, साल,
जो काट ना सकोगे, वो एक रात मै हूं।

कि होगी तुमने गुफ्तगू कई दफा कई लोगो से,
दिल पर जो लगेगी, वो एक बात मै हूं।

भीड़ में जब तन्हा पाओगे खुदको,
अपनापन का एहसास करा दे, वो एक साथ मै हूं।

बिताए होंगे तुमने कई हसीन पल सबके साथ,
जो भूल ना पाओगे, वो एक याद मै हूं।

-