प्रसून आनंद  
7 Followers · 3 Following

read more
Joined 26 May 2019


read more
Joined 26 May 2019

ख्वाबो की तरह हकीकत में बुना जाए मुझे,
ख्वाबो की तरह हकीकत में बुना जाए मुझे,
की कोई मुश्किल की घड़ी हो तो चुना जाए मुझे,
सिर्फ आवाज ही पहचान नहीं है मेरी,
मेरी आवाज़ के आगे भी सुना जाए मुझे।

-


14 DEC 2021 AT 22:58

समय कई ज़ख्म देता है,
इसलिए शायद, घड़ी में फूल नहीं काटे होते है।

-


28 JUN 2021 AT 23:30

कामयाबी तेरे लिए मैंने खुद को कुछ यू तयार कर लिया,
मैंने हर ज़ज्बात बाज़ार मे रख के इश्तेहार कर लिया।

-


17 JUN 2021 AT 11:24

If you can't fly, then run,
If you can't run, then walk,
If you can't walk, then crawl,
But by all means '𝙆𝙚𝙚𝙥 𝙈𝙤𝙫𝙞𝙣𝙜'.

-



खुबिया भी मुझमे,
खामिया भी मुझमे,
अब ढूंढने वाले तू सोच,
चाहिए क्या मुझमे।

-



ढूँढ रहे हैं खुदा,लोग यहाँ,

खुद इंसानियत छोड़ कर।

-



मालूम है की कुछ ख़्वाब झूठे है,
कुछ ख्वाहिशें अधूरी है,
पर ज़िंदा रहने के लिए,
कुछ गलतफहमियां भी जरूरी है।

-


26 FEB 2021 AT 22:00

ख्वाब, ख्वाहिश और लोग,
जिंदगी मे जितने कम हो ना उतने बेहतर है।

-



चाहत की हसरत पूरी हो न हो,

मुस्कुराहट को ज़िंदा रखना ज़रूरी है।

-


14 DEC 2020 AT 12:07

रास्ता मुश्किल है ,पर वो साथ चल रहे है,
धुप मे मै दौड़ता हू और पाउ उनके जल रहे है।

-


Fetching प्रसून आनंद Quotes