प्रशांत सीतापुरी   (प्रशांत सीतापुरी)
738 Followers · 2.4k Following

read more
Joined 18 November 2019


read more
Joined 18 November 2019

सफ़र में कैसे कैसे देखिये मंज़र निकल आये
बढ़ाते ही कदम इक राह में पत्थर निकल आये

दिवानों का तेरी सोहबत में मजनूँ हो ही जाना है
पता था मुझको आख़िर इसलिए बचकर निकल आये

हमारे हाथ में लिक्खा कहाँ महबूब से मिलना
शहर से जब कभी उक्ता गये तो घर निकल आये

ज़माना जिस नज़र से तुझको ये रंगीन लगता है
नज़र से देखना उस मुझमें कुछ बेहतर निकल आये

निभाना है अगर रिश्ता तो मेरी ख़ूबियाँ देखो
हर एक इंसान में फिर नुक़्स तो अक्सर निकल आये

बड़े ही काम का है आदमी सो उसकी ख़िदमत कर
अरे वो आदमी जो हिज्र से बाहर निकल आये

प्रशांत सीतापुरी — % &

-



मैं तुमसे बात कहना चाहता हूँ इक इजाज़त है
मगर फिर डर भी लगता है ये कहने में मुहब्बत है

अधर ख़ामोश रहते हैं निगाहें बात करती हैं
परी का हुस्न है उसका बला है वो कयामत है

कि उसके नर्म लहज़े को मैं उल्फ़त क्यूँ समझ बैठा
सभी से मुस्कुरा के बात करना उसकी आदत है

कभी जो देखना हो तुमको क्या होता है खालीपन
मेरी ज़ानिब चले आना इधर ये ख़ूब दौलत है

दिलों की डोर का साथी ये कैसा खेल है जिसमें
किसी की मैं मुहब्बत हूँ कोई मेरी मुहब्बत है

प्रशांत सीतापुरी — % &

-



मतलब नहीं कि दरमियाँ अच्छा बना रहे
मैं चाहता हूँ आपसे रिश्ता बना रहे

ताउम्र जिनसे वास्ते उलफ़त बनायी है
वो शख़्स मेरे हिस्से में धोखा बना रहे

अच्छी तरह से है मुझे दुनिया का इल्म, सो
क्या काम है जो आप सब अपना बना रहे

मुझको बनाना हू-ब-हू मुमकिन नहीं है अब
तुम जो बना रहे मेरा चरबा बना रहे

टूटे अगर तो इत्र सी ख़ुश्बू बिखेर दे
कुछ दस्तकार फूल से शीशा बना रहे

मर्जी से हो रही है अगर जान आपकी
बेकार में फिर आप ये पिंजरा बना रहे

जब तक था मुझमे मैं तो नहीं की थी तुमने क़द्र
अब चाहती हो मुझमें वो लड़का बना रहे

प्रशांत सीतापुरी




— % &

-



खुल के बता रही मेरे चेहरे की ये चमक
तस्वीर मेरी फोन_में चूमी गयी है आज

Prashantsitapuri

-



मैं फ़ना हो जाऊंगा एवज में कोई प्यार दे दे
मैं कैसे जिऊँ ज़िन्दगी ये मशवरा कोई उधार दे दे....


-प्रशांत मिश्रा

-



हर वक़्त हर घड़ी यहाँ हर-सू लिए हुये
बैठा है शख्स इक तेरा पहलू लिए हुये

दुश्मन को दोस्तों मेरी हिम्मत ने मात दी
मैं लड़ रहा था एक ही बाज़ू लिए हुये

हिस्सा मुझे बनायें किसी और सीन का
अच्छा नहीं लगूँगा मैं चाकू लिए हुये

रस्ता नहीं था और कोई सुल्ह के सिवा
वो आ गया था आँख में आंसू लिए हुये

दुनिया में एक शक्ल के होते हैं सात लोग
कोई तो आये उसकी ही ख़ुशबू लिए हुये

प्रशांत सीतापुरी

-



यक़ीनन कोई तो है काम मुझसे
जो मेरे साथ_अच्छा कर रही हो

प्रशांत सीतापुरी

-



शायद कभी वो मुझसे कहे क्यूँ उदास हो ?
इस आरज़ू में यार_____मैं बैठा उदास हूँ

प्रशांत सीतापुरी

-



लड़की जो मेरी जान थी उससे बिछड़ के यार
मैं हँस रहा हूँ_____सोचिये कितना उदास हूँ

प्रशांत सीतापुरी

-



हँसता अगर ज़मी पे उतरता मैं ख़ुल्द से
इंसान हूँ__सो इसलिए रहता उदास हूँ

प्रशांत सीतापुरी

-


Fetching प्रशांत सीतापुरी Quotes