प्रशान्त अवधवासी   (प्रशांत अवधवासी)
182 Followers · 538 Following

Joined 3 June 2020


Joined 3 June 2020

तेरे बिन हम ऐसे हैं जैसे पागल रहते हैं
जगते–सोते हंसते–रोते खोए–खोए रहते हैं

-



तुम्हे मिल जाएंगे सैकड़ों चाहने वाले
मेरी अकेली चाहत सिर्फ तुम थे !!

-



मेरे लहजे में महज खमोशिया हैं
तुम अगर सुन सको तो एक शोर हैं मुझमें !!

-



नहीं कुछ मांगते तुमसे
जो चाहो वो हमें दे दो
तुम्हे बस चाहते हैं हम
नहीं कुछ चाहते तुम से!!

-



मन में कई ख्वाब सजा कर रखा है ,
मैंने तुम्हारे हिस्से का गुलाब बचा कर रखा हैं !!

-



साल तो बदलता ही रहता हैं ,
अपना हाल भीं बदले तो कुछ बात बने !!

-



हो सहज जीवन सफर यूँ, नष्ट हर संघर्ष हो
साँझ हर दुख की ढ़ले नित,भोर में नव हर्ष हो
धन मिले वैभव मिले हो, प्रेम भी परिवार में
हे प्रभु सबके लिए यह, सुख भरा नव वर्ष हो..

-



इस दुनियां की भीड़ में
ढूंढते रहते हैं तुमको
तलाशती रहती हैं मेरी आंखें
तुम्हारा चेहरा
इसी आस में
हम मिलेंगे
कही पर कभी
किसी चौक
चौराहे
रस्ते
किसी मोड़ पर !!

-



कुछ इस तरह से यूं मेरी आंखों का श्रृंगार होता हैं ,
मुझे हर चेहरे में अब तेरा दीदार होता हैं !!

-



हर दरिया को पार करेंगे
सब मुश्किल से लड़ जायेंगे ,
हमने भी अब ठान लिया है
अब हम भीं आगे बढ़ जाएंगे !!

-


Fetching प्रशान्त अवधवासी Quotes