प्रफुल भस्मे☮   (Piyush85)
562 Followers · 42 Following

read more
Joined 23 July 2019


read more
Joined 23 July 2019

A person,
Who cannot understand you
By saying
Then, they will never ever understand you
By your silence
And understanding silence in relationship
Is a big deal
What happes by speaking?
Everyone,..... understands by saying it.

-



ज़िन्दगी में एक बात थी,
जब तक तू मरे साथ थी,
तेरे जाने से बेरंग हूं आज,
तेरे बेवफाई पे हैरान हू आज।

-



शब्दों से मेरा रिश्ता जैसे सुई और धागा,
अधूरे ये एक दूजे के बिना, अधूरे है हम लफ्जों के बिना,
वाणी हमारी लिखित पिरोई जो बांद सके ना कोई,
शब्दों से हमारा रिश्ता गहरा इतना कि तोड़ सके ना कोई।

-



मेरी मुस्कुराहट पर नजर ना लगा,
यह तो केवल पर्दा है गमों का मेरे।
प्रफुल की खुशी का एक मृगतृष्णा है,
ऐ शुभचिंतक मुझसे जलता क्या है?

-



मैया जब हो,

गोद में तेरी मेरा सर,
मुझको अब कैसा डर,
चाहे दुनियाँ फेरे नज़रें,
तेरी मुझपे है नज़र।

तेरा दरस यहाँ भी,
तेरा दरस वहाँ भी,
हर दुःख से लड़ने को,
एक जय कारा काफी।

मै संतान तू माता,
तू मेरी जीवन दाता,
जग में सबसे गहरा मैया,
तेरा और मेरा नाता।

-



The Day I Started Looking At The World,
Not From The Vision Of Others,
But By The Vision Of My Heart,
That Day I Found Peace.

-



गलत निर्णय जो हम लेते है,
नकली मित्र जो हम बनाते है,
और बुरा वक़्त जब हम लगभग टूट जाते है,
हमारी गलतियां ही है जिनसे हम सीखते है।

-



God definitely fulfills every prayer that is done from the heart.

एक भूल काफी है जिंदगी के हालात बदलने को,
एक मुस्कान काफी है गमों को खुशी में बदलने को,
तो ठोकर लगने से कैसा डर?
हां टूट जाती है हर चीज ठोकर लगने से मगर,
कामयाबी भी तो मिलती है ठोकर लगने पर।

-



Life is not about proving others wrong,
Neither about competing against others,
Nor about being perfect every time,
It's about being “HAPPY”, not all the time,
But every possible time you can.

-



लोगो को अधिक जाने :

१. यदि कोई मनुष्य अधिक या बेतुकी बातों पर हंसता है, तो वह अंदर से अकेला है।
२. यदि कोई मनुष्य अधिक सोता है, तो वह उदास है।
३. यदि कोई मनुष्य तेज एवं कम बोलता है, तो वह रहस्य रखता है।
४. यदि कोई मनुष्य रो नहीं सकता, तो वह कमजोर है।
५. यदि कोई मनुष्य असामान्य तरीके से खाता है, तो वह तनावग्रस्त है।
६. यदि कोई मनुष्य छोटी-छोटी बातों पर रो देता है, तो वह निर्दोष और नरम दिल है।
७. यदि कोई व्यक्ति मूर्खतापूर्ण या क्षुद्र बातों पर क्रोधित हो जाता है, इसका मतलब है कि उसे प्यार चाहिए।

-


Fetching प्रफुल भस्मे☮ Quotes