अभी वक़्त बुरा चल रहा है,
हम सब इस समय अच्छी बातें करें।
सब कब्र की बात कर रहे है,
हम इस समय सब्र की बातें करें।
टूटना लाजमी है इस दौर में सबका,
हो सके तो हम हौसले रखने की बातें करें।
कोई कहे कि अब हम क्या करें,
तो हम बहुत कुछ करने की बातें करें।
सब मरने की बात कर रहे है,
तो हम जियो और जीने दो की बात करें।-
Hello Everyone,
A short message to all
Start your day with the Holy name of God instead of Social Media.
Because sometimes a wrong message may ruin your whole day but the Holy name of God always gives you eternal peace for the whole day.
-
रात को निंदिया दिन को काम,
हम कब लेंगे राम का नाम,
तो करते रहिये अपने काम,
लेते रहिये प्रभु का नाम।
Chant 📿 Holy name Of God and Be happy.-
हमारे शब्दों मे बड़ी जान होती है,
इन्ही से आरती,अरदास और अजान होती है,
ये है समंदर के वो मोती,
जिससे दुनिया में अच्छे आदमी की पहचान होती है।-
"We never change our life until we stepout of our comfort zone. Change begins at the end of our comfort zone. We have to be honest about what we want and take risks rather than lie to ourselves and make excuses to stay in our comfort zone."
-
Success Mantra
बड़ा हो या मुश्किल, सफलता से कर पायेंगे हम हर काम,
करेंगे जब अपनी क्षमता में विश्वास और लेंगे प्रभु का नाम,
बस काम करते वक़्त भाव हो ऐसे,
जैसे करने वाला प्रभु और खुद है निमित्त मात्र।
और तनिक भी ना हो दिल ओ दिमाग में,
काम करने वाला मैं का अभिमान।-
राह संघर्ष की जो चलता है,
वहीं संसार बदलता है,
रातों से जीती है जंग जिसने,
वहीं तो सूर्य बनकर निखरता है।।
-
प्रिय विद्यार्थियों
ज्यादा अंक देख कर खुश ना होना,
कम अंक आए तो हताश मत होना।
जितनी मेहनत होती है उतना ही परिणाम मिलता है,
वास्तव में विषयों में रूचि का प्रमाण मिलता है।
आसान नहीं है प्रथम आना, उससे कठिन है प्रथम बने रहना,
गलत नहीं है कम अंक लाना, लेकिन सही नहीं है हर बार पीछे रहना,
जो आ गये अंक उनका सम्मान करो, अपनी कमियों को स्वीकार करो,
ना रुको ना संतोष करो, आगे बढ़ने का जोश उत्पन्न करो,
मेहनत करके हमेशा आगे बढ़ना, कम अंको में मत रुके रहना।।
हमेशा पकड़ना हाथ गुरु का, लेकिन पैर खुद के मजबूत रखना,
भरोसा हमेशा करना गुरु पर, पर खुद पर से भरोसा कभी मत खोना ।।
-
ना मिल पाऊँगा तुमसे इस बार,
बताओ मैं कैसे मनाऊं ये रक्षाबंधन का त्योहार।
इस बार मीठा ना तुम्हारे हाथों से होगा,
आज भी इन हाथोंं में केवल कलम का सहारा होगा,
तुम्हारे बिना 56 पकवान भी है बेकार,
बताओ मैं कैसे मनाऊं ये रक्षाबंधन का त्योहार।
इस बार हाथ यू ही सुने रहेंगे,
बिना रेशम की डोर कैसे मनेगा ये त्यौहार,
जिस तिलक पर है मुझको नाज़ उसके बिन
बताओ मैं कैसे मनाऊं ये रक्षाबंधन का त्योहार।
इस कोरोना काल में जीवन है महत्वपूर्ण,
जिन्दगी की कीमत पर ना मने यें त्यौहार,
आज घर का एक कौना रहेगा सुनसान,
बताओ मैं कैसे मनाऊं ये रक्षाबंधन का त्योहार।
लेकिन फीकी ना होगी वो राखी की यादें,
ना ही कम होगा वो बहनो का प्यार,
अगले वर्ष से और धूमधाम से मनेगा,
हमारा राखी के ये त्यौहार।
-