स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
-
क्या फर्क पड़ेगा उन्हें,
जिनकी कुर्सी लाशों पे टिकी हो ।
सिहरेंगे तो हम जैसे,
जिनका आशियाना एक पल में मिटी हो।
वो तड़ीपार क्या जानेगा दर्द अपने के खोने का,
जो जलाया हो घर कितनों का।
कोई कपिल मिश्रा या ताहिर हुसैन तुम्हे भड़काएगा,
फिर कोई मासूम अपने पिता की लाश अपने कंधो पे श्माशन ले कर जाएगा।
वो लोग हमलोग के बीच नफरत बो रहा होगा,
कोई मासूम अपने पिता के लाश के सामने रो रहा होगा।
शर्म क्यूं नहीं आती हमें ,इनके आंसुओ को देखकर,
इंसान कब बनेंगे हम ,ये धर्म का चोला फेक कर।
-
निर्भया से लेकर प्रियंका तक
क्यों हम हैं सिर्फ शर्मिंदा।
फिर किसी कि अस्मत लूटेगी
और फिर होंगे हम उदास और नेता करेंगे निंदा।
क्यूं जलाते हो कैंडल मार्च में मोमबत्तियों को,
जलाओ इन दरिंदो को भरे भीड़ में जिंदा।
#Justice_For_DrPriyanka-
वो पूरे सिस्टम से लड़ा था ,
मोमबत्ती लिए वो घंटो खड़ा था
"India Against Rape" का पोस्टर लिए वो मीनारों पे चढ़ा था,
फिर दो दिन बाद, लड़कियों को छेड़ते अपने दोस्तो के पीछे वो मुस्कुराते हुए खड़ा था।
-
Should I call Police Superintendent
(a Policeman asked)
For getting rid of this drunked person who is creating nuisance in running bus,yeah sure..(I replied)
No,for teaching a lesson to those girls and boys who are chatting and laughing on their own( Policeman angrily asserted)
#Sick_Mentality-
People are Good ,not because they are really Good. People are Good because till now they doNT have option to be EVIL....
-