पता नही क्यू ......
मै हर किसिका दोस्त बन जाता हूं ।
लेकिन ........
मेरा कोई दोस्त नहीं बन पाता ।
-
इंसान हारकर कमज़ोर नहीं बनता ,
बल्कि उसका स्विकार ना करने से कमज़ोर बनता है।
और जिस समय उसने हार को अपना लिया,
उस समय उसने जित की ओर एक ओर कदम बढाया।
-
When I am with you,
I forget my pain .
You are the key of my happiness.
-
One of the best friend in my life is
Bad-Luck
who is always with me . . .
-
No matter your beginning big or small.
You something start it's more important.
-
रंग रांगोळीचे केसरी, पांढरा, हिरवा असे विविध रंग एकत्र येऊन एकमेकांची शोभा वाढवतात....
पण तेच धार्मिक रंग का नाही एकत्र येत ? ?
-
इस देश में कैसी सरकार चाहिए ???
अच्छी शिक्षा प्रदान करने वाली . . . . . . . . . . . . नहीं।
अच्छी सुविधा प्रदान करने वाली . . . . . . . . . . . . नहीं ।
अच्छी रोजगार देने वाली . . . . . . . वो तो बिल्कुल नहीं ।
देश के लोगों को ऎसी सरकार चाहिए . . . . . . . . . . l
जो देश मे पुतले बनाऐ,
जो देश मे मंदिर बनाए,
और महत्त्वपूर्ण जो हमारी जात को आरक्षण दे ।
और हम देश का विकास चाहते है ।
इस के चक्रव्यू से बाहर आ जाओ मेरी प्यारी जनता ।
-