प्रणव अवस्थी   (Pranav Awasthi)
127 Followers · 19 Following

Joined 23 May 2019


Joined 23 May 2019

नजर को बदल दो नजारा बदल जाता है
सोच को बदल दो सितारा बदल जाता है
और कश्ती बदलने की जरूरत नहीं...
दिशा को बदल दो किनारा बदल जाता है

-



अजब सी चमक है उसके चेहरे पर
गजब सी मुस्कान है.....
तुम भी अगर देख लोगे तो
भूलना तुम्हारे लिए भी नहीं आसान है...

-



यूं तो करने को तेरा दीदार....
परिंदे बैठे हैं बीच बाजार !!!!
पर यह तुझ पर निर्भर करता है यार.....
तुझे किससे करना है इजहार !!!!

देखने के लिए तेरा अवतार....
मशरूफ है लोग हजार !!!!
लेकिन किस पर है तेरा अधिकार....
और कौन करता है प्यार बेशुमार !!!!

-



चीनी को चीन बनाने वाले हम ,आज हमको आंखें दिखाएगा ...
भूल गया डोकलाम का हाल ,अब पेंगोंग झील पर आकर गुरुआएगा !!
हिंदी चीनी भाई बोल कर पीठ पीछे खंजर भोंका है...
दलवानी घाटी में दिया हमको सरेआम धोखा है !!!
शीर्ष शिखर पर बैठा अब 56 इंची सीना है ....
सुन लो सारे चीनी भाई नियंत्रण रेखा के उस पार ही तुम को रहना है !!!
हम सब ने मिलकर ठानी है...
एक कसम अब खानी है !!
मरते मरते भले मर जाएंगे ...
मगर चीन का सामान घर ना लाएंगे !!!
आत्म निर्भर भारत अब हम सबको बनाना है...
चीन को अब उसकी औकात दिखाना है !!!
देखते जाओ चीनी अब कर देंगे तुम्हारा दुश्वार है जीना....
तुझसे बड़ा ना देखा है आज तक कोई कमीना !!!!

-



Lagta hai wo hai meri jindagi ki light..
Hone tk nahi deti hmare beech fight...

-



जानवर ने अपनी इंसानियत दिखा दी....
मनुष्य ने अपनी हैवानियत दिखा दी....
जानवर ने,इंसान से भोजन मांग कर अपनी मासूमियत दिखा दी....
मनुष्य ने,जानवर को पटाखा खिलाकर अपनी सहूलियत दिखा दी....

-



सुना था की...
सारा जमाना है हसीनों का दीवाना
मगर अब तो....
इसमें भी होने लगा है रंगो का पैमाना

-



आग लगी है ये सीने में .....
क्या मजा है उसके बिना जीने में ..!!

-



Haan roleta hu kbhi kbhi mai apne pyaar ka izhaar krne me ...
Pr itni khushi milti hai ki aansu bhi nikalte hai toh sirf usi ke pyaar me .....

-



बस किस्मत में हो कुछ ऐसा....
की साथ सदा ही हो कोई तेरे जैसा...
और कुछ हो या ना हो.....
बस अगले जन्म में भी दोस्तों हो तो तेरे जैसा....

-


Fetching प्रणव अवस्थी Quotes