तुमसे कोई अनबन तो नही है,
फिर क्यों मुझसे कटे कटे से रहते हो ।।-
मुझसे मिलते रहना मेरे कोट के माध्यम से मैं बहोत कमाल का बंदा हूँ एक ब... read more
की इस कदर तेरे इश्क़ में जला हूँ मैं
अब तो लोग भी सर्दियों में आग सेकते हैं।।-
आज फिर किसी के भरोसे, विस्वाश
और उम्मीद के साथ खेल खेला जा रहा हैं-
तू जहाँ भी रहे खुश रहें
हम भी आएंगे तेरी शादी में
ये देखने के लिए की नसीब वाले कैसे होते हैं।।-
जीवन में इतना काबिल बनना हैं
की लिखने के लिये समय की आज़ादी
को खरीद सकूं ।।-
तुम्हारे साथ बिताया हुआ पल
मेरी ज़िंदगी का सबसे बेहतरीन पल था
जिसको मैं आज भी याद कर के हंस लेता हूँ,
खुद से बातें कर लेता हूँ तुम्हारी ।।-
इस युग की माताएं ये उम्मीद पालना छोड़ दें,
की लड़कों की शादी कर के बहु लाएंगे तो घर के
कामकाज में हाथ बटाएगी बल्कि बहु के लिए भी
माँ ही खाना बनाती हैं। 60 वर्ष की उम्र में भी
माँ बहु के रहते हुए भी बच्चों का ख्याल रखती हैं
उनके लिए खाना बनाती हैं, कपड़े धुलती हैं,
झाड़ू-पोछा भी लगाती हैं, बर्तन भी धुलती हैं और
नजाने घर में कितने काम होते हैं वो सब माँ ही करती हैं।
बस बहु अगर गलती से एक काम कर दे तो घर भर को मालूम हो जाता है कि बहु ने आज काम कर के सबको बता दिया है की सुबह से कितना काम कर रहीं हूँ मेरी कोई चिंता भी नही करता ।-
गया था महफ़िल में तुझे ढूंढ़ने
तू दिखी पर तू न दिखी कुछ ऐसा तेरा
बर्ताव था,पास तो थी मेरे लेकिन तुम
दूर जा चुकी कुछ ऐसा तेरा मिजाज था।।
मुझसे कर लिया ऐसा सलूक मैं तो संभल
गया तुमसे कोई करेगा तो तुम नही संभल
पाओगे ये सोच कर किसी से प्यार करना।।
-