रिश्ते में बनाए रखने के लिए आज़ादी
ज़िम्मेदारी अपनी खुद लेना
सम्मान बनाए रखने के लिए
झूठ का सहारा मत लेना
कौतूहल ऐसा रखना की
छोटी से छोटी बात
बताए बिना भी न रहो
ज़रूरी ऐसे समझना की
एक दूसरे के बिना
नींद को घर आने का मन न हो
जैसे जैसे उम्र बढ़ती है
खयाल रखने की आदत बढ़ती है
साथ बने रहने की कोशिशों में
मीठी सी चाहत पलती है
दुनिया बदल के रख देते हैं
बिना शर्त मिले प्यार के बंधन
- Pragya Mishra 'पद्मजा'
15 APR 2019 AT 19:42