प्रज्ञा मिश्र   (Pragya Mishra 'पद्मजा')
335 Followers · 52 Following

Content Creator, Podcaster , Blogger at Shatdalradio, Radio Playback India and Mentza
Joined 20 September 2018


Content Creator, Podcaster , Blogger at Shatdalradio, Radio Playback India and Mentza
Joined 20 September 2018

प्रतिदिन प्रेम से जीना भी
अतीत के संबंधों की
उलझी हुई रेखाओं से
निरंतर युद्धरत रहना है

-



हैप्पी बर्थडे टू यू

आप हैं सबके फेवरेट
अंशु मोनू के पापा द ग्रेट
पूरे परिवार के लिए
एक मज़बूत संतुलित
दीवाल बन कर आते हैं

ज़िंदगी की पिच पर
राहुल द्रविड़ की द वाल जैसी भूमिका में
मिश्र परिवार के आलोक हमें
जीवन की धूप, बरसात
और आँधियों से बचाते हैं

-



दीवार

घर की आल पर चित्र बने हैं
रेलवे जंक्शन पर संस्कृति का कैनवास
भित्तिचित्रों से सजे हैं
शिल्पकारों के अंतःपुर

यहां दीवारें स्तंभ हैं
झुग्गियों के प्राकार नहीं
टेक हैं, सहारा हैं, आलंब है
हृदय का प्राचीर नहीं

मज़बूत, संतुलित, सजावट योग्य
जिनपर नन्ही पेंसिल भविष्य लिखे
दुनिया में चाहिए बस ऐसी दीवारें
जहां सभ्यता की छाप दिखे

-



तारामंडल और निहारिकाएं
उसे बचपन से जानते होंगे
चंदा मामा की कहानियों में
सूरज, आज एक नायाब शय है

-



चमकती आँखों से दिखते
आकर्षक तारों का व्यास
सूर्य से सैकड़ों गुणा बड़ा सही
धरती को सूरज ने सँवारा है

हमारा सबसे ज़रूरी सितारा
सजातीय पिंडों की तुलना में
थोड़ा छोटा सही, पृथ्वी पर
जीवन का वही एक सहारा है

-



प्रेमियों के लिए नहीं
गुलों का गुलदस्ता
फूल है सूख जाएंगे
इश्क़ में मिलने वाले
उम्र भर ताज़ा रहें
ऐसे कांटे देकर जाएंगे

-



समझा बुझा कर मना लेना
सवाल पूछने पर डरा देना
जो उत्साहित हैं वे बुझ जायेंगे
निर्भीक, जान के डर से घर जाएंगे

-



सब समय का खेल है
समय भविष्य की रेल है
समय से पहले बात नहीं बनती
समय पर सारे काम बन जाते हैं
बुरा समय हरदम नहीं होता
बुरे समय में कोई सगा नहीं होता
समय से बड़ा शिक्षक नहीं होता
समय की लाठी जिस पर पड़ती है
उसे सारे सबक मिल जाते हैं

-



सारी उम्र चुप रह जायेंगे
बात अच्छी न लगे
तो भी नहीं जताएंगे

पहले सूखचैन बचाएंगे
अपनी पसंद नापसंद
किसी को नहीं बताएंगे

दुनियां में बंद जी लेंगे
पर वहीं खुलेंगे
जहां दिल मिलेंगे

-



समय की ड्राइव भरने लगते हैं
स्मृतियों के गीगाबाइट
निमिष की फाइलों में
लिखी जा रही हैं
कंप्रेस्ड कूट भाषा की क्षणिकाएं

कुछ देर पहले की बात है
अनुभव की डायरी में लिखा
बेटा मेरे कंधे तक आ रहा
अभी देखो दुलार से झुक कर
बेटा माँ को गले लगा रहा

-


Fetching प्रज्ञा मिश्र Quotes