priyu...   (©priyanka "Greylover")
579 Followers · 144 Following

read more
Joined 4 September 2019


read more
Joined 4 September 2019
23 APR AT 22:42

मैं हज़ार कोशिशें करती हूँ तुझसे मिलने की,
और तू लाख वजहें देता है दूर जाने की।

तेरी खामोशियाँ भी अब बातें करने लगी हैं,
हर बात में अदाएं हैं मुझे तड़पाने की।

मैंने चाहा तुझमें खुद को खो देना,
तूने रस्म बना ली हर रोज़ मुझे भुलाने की।

दिल की दीवारें अब भी तुझसे सजी हैं,
पर तू रीत जानता है बस मिटा देने की।

कह दे अब इसे इश्क़ ना कहें तो क्या कहें,
सजा मिल रही है वफ़ा की, बिना कोई गुनाह किए जाने की...।

-


7 APR AT 21:10

उसकी आँखें लाल थीं, पर गुस्से से नहीं,
कोई जागी रातों की सौगात लगी,
या फिर टूटे ख्वाबों की बात लगी।

नशा था उनमें... पर शराब का नहीं,
जैसे किसी अधूरी मोहब्बत का ग़म चुपचाप बहा हो वहीं।
हर पलक पर सुलगते सवाल थे,
जैसे वो खुद से ही बेइंतहा ख़फा हाल थे।

कहते हैं, आँखें दिल का दरवाज़ा होती हैं,
तो फिर उसके दिल में कितना अंधेरा होगा,
जहाँ हर रात उसका चेहरा रोशनी मांगता होगा,
और हर सवेरा उसे और भी तन्हा होगा...!

-


22 JAN AT 22:06

कुछ चाले मुझे भी चलने दे ज़रा,
उम्मीदों के बादल उड़ाने दे ज़रा।

यूँ घुलती रहूं मैं कब तक तुझ मे ?
तू ख़ुद को भी तो पिघलने दे जरा।

थक गई हूं मैं अब तेरे पीछे - पीछे
थाम के हाथ मेरा तू भी संग तो चल जरा।

-


13 DEC 2024 AT 0:46

अकेलेपन के लफ्ज़ गहरे हैं बहुत,
पर इरादे मजबूत, ठहरे हैं बहुत।

हर मोड़ पर सीख देती ये किताबें
और खुद की पहचान से भरती जवाबें!

साथ की कमी खलती जरूर है,
पर खुद का साथ मेरी बनती जरूर है..!

-


5 SEP 2024 AT 11:17

Dear Time,

As I reflect on the journey of my life, I find myself deeply grateful for the role you have played as my ever-present teacher.
From the earliest days of my childhood to the complexities of adulthood, you have been there, silently guiding me through each moment.

You've taught me to appreciate the value of patience, Through the challenges and hardships, you've shown me the importance of resilience, helping me understand that growth often comes from discomfort and struggle. With every passing day, you've revealed the power of change, reminding me that nothing is permanent and that each moment is an opportunity to learn and evolve.

Throughout my life, I am grateful for the joy, the sorrow, the moments of clarity, and the lessons I have learned. You have shaped me into the person I am today, and for that, I am eternally grateful.

-


12 AUG 2024 AT 21:29

सोच रही हूँ मैं भी एक-आधे बेवफाई कर ही लूँ,
कुछ चाल के घाव, मैं भी तुझे दे ही दूँ,

यूँ सच के सामने, नज़रें कैसे झुकाना वो सीख ही लूँ,
कि आश है तुझे भी तड़पता हुआ देख ही लूँ,
सब पा के भी तुझे लाचार सा, हारता हुआ देखूँ,

फिर शायद मेरे दिल को कुछ सुकून मिल ही जाए,
तेरे बेवफा इरादों का हिसाब, चुकता हो जाए,

पर ये सोच कर भी, दिल कांप सा जाता है,
क्योंकि तुझसे प्यार, अभी भी निभाता है।

तेरी ख़ुशी में मेरी खुशियों का जहां, कहीं खो ना जाए,
तेरे आँसुओं में मेरे दिल का अरमान, कहीं बह ना जाए।

सोच रही हूँ मैं भी एक-आधे बेवफाई कर ही लूँ...!

-


20 JUL 2024 AT 15:12

Jin hathon se umarbhar sath chalne ke waade kiye the tune!
Aaj un hathon pe jaanleve nishan dikh rhe hai, kuch unsune se sawal liye!

Jinka jawaab beshakq ho tumhare paas, pr wo sawal jaruri nahi tumhare liye!

Wo kya hai ki! Tum kisi aur ka haath thaame wadiyon me apna ghar basane ki kasame jo le rahe ho…!

-


3 JUL 2024 AT 0:34

सुनI हैं आँखें बिना बोले सब कुछ कह देती हैं,
दिल की बातें, ख्वाबों की राहें सब बयां कर देती हैं।

इनमें छुपा होता है समंदर, गहरा और अनंत,
सुख-दुःख के साए, खुशी के रंग, और दर्द की संत।

जब मिलती हैं ये आँखें, तो दिल के तार जुड़ जाते हैं,
बिन बोले ही हम साथी बन जाते हैं।

आँखों का ये जादू, न शब्दों की है दरकार,
पलकों की झपक में, दिल की धड़कन का इजहार।

कभी ये हँसती हैं, तो फूलों सी मुस्कान लाती हैं,
कभी आँसू बहाकर, सागर का गम जताती हैं।

सुनI हैं आँखें बिना बोले सब कुछ कह देती हैं,
दिल की बातें, ख्वाबों की राहें सब बयां कर देती हैं।

-


29 JUN 2023 AT 8:48

Life is not fair, But it is still beautiful !!
Because....
A clear sky, never makes a good Pilot.

-


12 MAR 2023 AT 23:02

Bhut sari baatein hai Jo kisi ko mujhe btani hoti hai!
Par iss logo ki bhed me koi Sunne wala nhi mil...

-


Fetching priyu... Quotes