Priyaranjan Kumar   (Priyaranjan)
19 Followers · 27 Following

Joined 7 September 2020


Joined 7 September 2020
11 OCT 2021 AT 11:34

तुमसे कभी बाते करूंगा सोचा न था,
तुमसे ऐसी दोस्ती होगी सोचा न था।
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर ,
लेकिन एक दिन तुम मिलोगे सोचा न था।।।

-


19 AUG 2021 AT 21:43

कहने लगी,
तू गांव का देशी छोरा ।
मुझे queen of city कहते हैं।
मैडम जी उतनी फेंको जितनी हजम हो सके,
तेरे जैसे छिपकली के message
Pending में रहते हैं।

-


9 JUN 2021 AT 11:53

किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाए ,
काश तू मुझपे ऐतबार हो जाए।।
तेरी पलके झुके और इकरार हो जाए
काश! तुझे भी मुझसे प्यार हो जाए||

-


3 JUN 2021 AT 11:43

कौन कहता है,
लड़कियों के पास दिमाग नहीं होता |
दिमाग तो होता है, उनके पास
वो बात अलग है कि
उनका processor thora ढिला होता है।।
😛😎😛😎

-


3 JUN 2021 AT 11:29

मैंने अकेलेपन से कुछ सीखी है,
लेकिन बात एकदम सच्ची है।
दिखावे की नजदीकियो से
दूरियां अच्छी है।।।।।

-


3 JUN 2021 AT 9:51

उनसे दूर जाने का इरादा ना था,
सदा साथ रहने का वादा भी ना था,
इक दिन वो भूल जाएंगे हमको ,
जानते थे हम ।।
लेकिन इतनी जल्दी भूल जाएंगे
अंदाजा ना था ।।

-


3 JUN 2021 AT 8:22

मोहब्बत तो उनसे कल भी थी,
और आज भी है ।
बस फर्क इतना है,
कल मेरी खुशी के लिए था।
आज उनकी खुशी के लिए है।

-


2 JUN 2021 AT 22:45

कौन कहता है ,
पहले प्यार को भुलाया नहीं जा सकता
बस दूसरी वाली अच्छी होनी चाहिए। 😎

-


29 MAY 2021 AT 23:00

लगता है वो खफा है मुझसे,
इसलिए रहती है चुप सी मुझसे,
पहले तो घंटो बात किया करती थी,
अब तो online देखकर भी मुंह मोड़ लेती है मुझसे।

मुझे एक पल तो दो,
गलत फहमी को दूर करने का मौका तो दो।
इस नासमझ को कुछ समझाओ तो सही,
आखिर चाहती क्या हो कुछ बताओ तो सही।

-


29 MAY 2021 AT 11:53

मै जो भी हूं मुझे रहने दे,
हवाओं के जैसे बहने दे।
मेरे अंदर तू कोई उम्मीद मत जगा।
मै तन्हा सा हूं,
मुझे तन्हा ही रहने दे।

-


Fetching Priyaranjan Kumar Quotes