Priyanshu Saxena   (प्रियांशु सक्सेना)
9 Followers · 4 Following

read more
Joined 12 September 2019


read more
Joined 12 September 2019
13 MAY 2022 AT 21:06

ये अकेलापन जीने नही देता है,
टूटे हुए दिल को जुड़ने नही देता है।
चाहत तो है तुम्हारी बाहो में रहने की,
पर ये कम्बखत इस चाहत को पूरा होने नही देता है।।

-


13 MAY 2022 AT 11:25

क्यो मुझसे मुँह को मोड़ा जा रहा,
क्यो मुझसे मेरा सब कुछ छीना जा रहा।
तकलीफ दी जा रही है मुझे इस कदर,
ऊपर से मुस्कुराते रहने को बोला जा रहा।।

मेरी गलतियों को मुझसे बता कर तो देखो,
मुझे मेरी कमियों का एहसास दिला कर तो देखो।
क्या दूर रहना ही समस्या का समाधान है,
प्यार से एक बार मुझे गले से लगा कर तो देखो।।

अरे ये वही दिल है जो धड़कता है तुम्हारे लिए,
नही रहती हो पास तो तड़पता है तुम्हारे लिए।
कैसे शांत रहूँ तुमको दूर जाता देख कर,
क्या मैं कुछ नही रह गया अब तुम्हारे लिए।।

हाँ मैं दुखी हूँ तेरे इस व्यवहार से,
डर रहा हु मैं तेरे इस नफरत वाले प्यार से।
क्यो दूर जा रही हो इतना मुझसे,
क्यो खेल रही हो मेरे इस विश्वास से।।

तुम मेरे लिए समय निकाला करती थी,
मुझ पर अपना हक दिखाया करती थी।
अपनी छोटी छोटी बातो को,
हरदम मुझे बताया करती थी।।

अब कहाँ गयी वो बाते,
वो कसमे और वो वादे।
शायद तुम भूल गई,
मेरे साथ बिताई सारी यादे।।

-


4 JAN 2020 AT 20:28

क्यो कोई इतना अच्छा लगने लगता है,
क्यो कोई इतना सच्चा लगने लगता है।
पता है वो नही आएगा मेरी जिंदगी में वापस,
फिर भी उसका इंतजार करना अच्छा लगने लगता है।।

अब सब कुछ शांत शांत सा लगता है,
उससे बाते करने को दिल मचलता है।
बहुत समझाया इस दिल को हमने फिर भी,
न जाने क्यो तेरे ही नाम पर धडकने ये लगता है।।

सच्चाइयो को जान कर भी परे थे हम,
उनके खयालो में उलझे से पड़े थे हम।
सपना टूटा तो पता चला हमे,
कि प्यार की रहो में अकेले ही खड़े थे हम।।

-


25 NOV 2019 AT 20:00

नाम होकर भी बेनाम है हम,
किसी के लिए गुमनाम है हम।
शायद उसको पता ही नही कि,
उसी के नाम से ही बदनाम है हम।।

-


23 OCT 2019 AT 13:21

प्यार में धोखा हमने बहुत खाया है,
चाहा जिसे उसी ने किया हमे पराया है।
देख कर तिलमिला उठता था मैं वो मंजर,
जब तुझे किसी की बाहों में लिपटा पाया है।

तेरी यादों को आज भी सजाया है,
तेरी खुदगार्जियो को दिल से लगाया है,
तूने तो अपना नही समझा मुझे कभी
पर मैन तुझे आज भी आपने दिल मे बसाया है।

क्या हुआ अब क्यो तू हैरान है,
तेरे लिए तो हमारा दिल एक खिलोने के समान है।
जब तक मन था खेला तूने इस दिल से,
आज तेरा दिल टूटा तो तू परेशान है।।

-


13 OCT 2019 AT 15:08

प्यार में धोखा हमने बहुत खाया है,
चाहा जिसे उसी ने किया हमे पराया है।
देख कर तिलमिला उठता था मैं वो मंजर,
जब तुझे किसी की बाहों में लिपटा पाया है।
............To be continued

-


8 OCT 2019 AT 16:03

माना तूने हमे प्यार नही किया,
धोका दिया हमे रुसवा किया।
जा तेरे हर कसूर को हमने माफ किया,
तेरे सारी यादों को आपने दिल से साफ किया।

पर याद रख,
एक दिन तू भी पछताएगी।

रोयेगी तूभी,
जब मेरी याद आएगी।

अपनी हरकतों पर,
खुद को कुसूरवार ठहराएगी।

मेरे साथ बिताए,
एक एक सापने को सजायेगी।

सोचेगी वो हसीन पल,
और मुस्कुराएगी।

कोसेगी आपने आपको,
और खुद पर पछताएगी।

ढूंढेगी हर जगह हमे,
पर कहि नही पाएगी।

सच कहता हूं तुझसे,
मेरे न होने की कीमत,
उस दिन तुझे,
पता ही चल जाएगी।।

-


15 SEP 2019 AT 21:16

शराब पीना कोई बड़ी बात नही,
मेरा प्यार था कोई खैरात नही,
लोग बेवजह पीते है प्यार में धोखे खाने के बाद,
हमारा दर्द कम कर सके, शराब की इत्ती औकात नही।।

-


15 SEP 2019 AT 11:52

सपनो में हो आपके हौसलो की उड़ान,
एकता ऐसी जो दर्शाए आपक स्वाभिमान,
उज्ज्वल हो आपका भविष्य सफलता के अंशुमान से,
जग में स्थापित करे आप अपना कीर्तिमान।।

-


15 SEP 2019 AT 0:20

दो दोस्त अब बदलने लगे है,
हम सब से अब वो छुपने लगे है।।
समय नही है अब उनके पास क्योकि,
वो आपस मे अब गुफ्तगू करने लगे है।।।।

-


Fetching Priyanshu Saxena Quotes