What’s similar between a wifi and a relationship?
When the distance grows, the connection weakens.-
मामूली शब्दों में ही सही पर जज्बात लिखता हूं।।
Don... read more
चिन दी एक और ईंट इस उमर की दीवार में
हाँ भयी हाँ, जन्मदिन की मुबारख़बाद !!-
Nahi lage koi bhi pahiye kambakht is balcony mein
Fir bhi besharam haseen yaadon ke safar par le hi jaati hai-
कलयुग में अधर्मी कौन ?
वो रावण, जो सभी दस सिर से शत्रु को पीठ पीछे भी कड़वा बोलता है !!
या फिर ,
वो मंथरा, जो एक ही सिर से मित्रों के मुंह पर ही मीठा बोलती है !!
#ChooseWisely-
Same state => Same UG college => Same coaching center
=> Same PG college => Same future goals.
Analysis partner banne se, cricket commentary karne tak.
Sari classes lene se, poora sem bunk marne tak.
DBCian aur PFCian hone se, IITian hone tak.
Mother Dairy ki treat lene se, Domino ka Pizza khane tak.
Semester clear karne se, Jam clear karne tak.
Dukh m accha bhai hone se, khushi m jimmedar baap hone tak.
"How responsible father I am, by not letting you suffer alone😌"-
मेरी हालत पर इतना भी
खुश मत हो ए गालिब
शांत हूं, डरा नहीं ।
खामोश हूं, मरा नहीं ।।-
Title : *Playing it his way*
For Sachin Ramesh Tendulkar
© Bright Diamond (24/04/2018)
______________________________
दिखने में वो छोटा था, पर घाव बड़े कर जाता था ।
अपने से दोगुने कद वालों के, छक्के वो छुड़ा जाता था ।।
फास्ट बॉलर्स पर आगे बढ़कर, कमाल छक्के लगाता था ।
जिसके आउट होते ही इंडिया में, टीवी बंद हो जाता था ।।
मैच ना जाने अकेले दम पर, कितने उसने जिताए हैं ।
मुश्किल दौर में एक से बढ़कर, एक रिकॉर्ड बनाए हैं ।।
हर क्रिकेट प्रेमी का चहेता, हम सबकी वो जान है ।
दुनिया के लिए होगा सचिन, मेरे लिए तो भगवान है ।।
कहकर खेल को अलविदा, सवा सौ करोड़ की आंखें नम कर गया ।
पर ना जाने कितनी खूबसूरत यादें, वो हमारे नाम कर गया ।।
जिससे घबराते थे बड़े-बड़े बॉलर, वो स्टेट ड्राइव आज कहां दिखती है ।
जिस नाम से गूंजा करता था भारत, उस नाम की कमी आज खलती है ।।
जो मजा आता था रेडियो में, हॉटस्टार में वो बात कहां ।
सचिन के जैसा कोई दूसरा हो, ऐसी किसी में औकात कहां ।।
क्रिकेट को उसका योगदान, कोई भारतवासी नहीं भुला पाएगा ।
लिख कर देता हूं मैं, सचिन जैसा कोई नहीं आ पाएगा ।।-
On this promise day, She was arguing over last scene while he "promised" to keep her in DP.
All these fading promises made my "commitment" smile from corner :)-
वो कांच के टुकड़े भी खुद में क्या वहम पालने लगे ।
जरा अहमियत क्या दी उनको, कोहिनूर समझने लगे ।।-