मैं मेरे चांद से रूठा हुआ हूं पर वो मुझे मनाने नहीं आया, मैंने खाना नहीं खाया पर वह खाना खिलाने नहीं आया ,मैंने उसे उसके छत पर नहीं देखा,लगता है आज चांद छत पर नहीं आया
-
But if you don't love me then raise your standards if y... read more
जो कहानी सुनी थी वह वापस द्वारा ही जाएगी
दुष्टों का अंत करने मां दुर्गा वापस धरती पर आएगी
अत्याचार ,पाप दुनिया से खत्म हो जाएगा
मां के चरणों के स्पर्श से सारा हिंदुस्तान जगमग आएगा-
क्यों सब बात दबाते हैं
उसके मर्जी के बिना उससे हाथ लगाते हैं।
दरिंदगी कि अपनी हद दिखाते हैं
फिर भी क्यों वह बच जाते हैं।
-
Kokila ben, Rashi ben, Gopi ben
Kya yah sab Ben 10 ke khandan se hai!😂
Samajh mein Aaya kya?-
बहुत नाजुक दिल के हैं हम हमें यूं बार-बार रुलाया ना करो,पास आकर दूर जाया ना करो,
हमारा प्यार सच्चा है ,इसे बार बार आजमाया ना करो-
प्यार तो बहुत है मगर जताना नहीं आता
लिखा तो बहुत है तुम्हारे लिए पर सुनाना नहीं आता
साथ रहना चाहता हूं पर बनाने के लिए बहाना नहीं आता
क्या करूं मैं थोड़ा पागल हूं तुम रूठ जाओ तो मुझे मनाना नहीं आता-
मेरे देश की बेटी प्यारी थी ,
पर उन दरिंदों के सामने हारी थी।
देश को धर्म के नाम पर बांटा गया,
उस बेचारी की जीभ को भी काटा गया।
बात को दबाने की कोशिश में
शव को आधी रात में आग के हवाले कर दिया,
मुझे ऐसा लगता है कि आज देश का कानून मर गया।
जख्मों के चादर के साथ उसे चिता पर सुला दिया,
जिस कलयुग के बारे में हम सुनते थे लगता है वह आ गया।
# JUSTICE FOR MANISHA 🙏
-
दुनिया से इंसानियत खत्म होती जा रही,
आजकल रेप की वारदातें बढ़ती जा रही है।
सच कहा था कृष्ण भगवान ने एक ऐसा दौर आएगा,
जिस दौर में मानवता का संचार दुनिया में खत्म हो जाएगा।
अभी वही दौर चल रहा है जिसका नाम कलयुग है,
यहां नारी के सम्मान से बढ़कर राजनीति का युद्ध है!-
Andi bandi Sandi
Gopi bhen rasoda mein Bana rhi hai bhindi 😂
Samajh rahe ho! 😂-
Char chavnni ghode mein
Rashi bhen rasoda mein😂
Samajh rahe ho! 😂
-