सबके कॉल, मैसेज, स्टोरीज एक तरफ..
और आपका मैसेज एक तरफ..
जो दिल को इतना अच्छा लगा...
जिसे मैने एक बार नहीं बार बार पड़ा।।-
priyanka yadav
(Priyanka ajay yadav)
333 Followers · 84 Following
Joined 31 March 2020
17 JUL AT 15:19
16 JUL AT 23:07
अपने मां बाप से और भी ज्यादा प्यार करने लगी हूं,
जबसे में अपनी बेटी की मां बनी हूं।
❤️-
13 JUL AT 22:46
जब भी मैं थकी,
हारी, आलोचनाओं
में उलझी।
इन सबकी गुत्थी,
मेरे महादेव से सुलझी।।-
29 JUN AT 8:27
यूं तो कहते हैं, सोशल मीडिया
फ्री लोगो का काम है।
पर मुझे लगता है....
इस व्यस्त समय में अपने लिए
थोड़ा सा जीने का नाम है।
कुछ अनकही भावनाओं को
अपने पोस्ट से कह देने का नाम है।।-
27 JUN AT 10:26
यूं किराए की चंद सांसों में,
थोड़ा अपनो के लिए मुस्कुरा लिया
तो अच्छा किया।
किराए के इस जीवन में,
थोड़ा अपने लिए जी लिया
तो अच्छा किया।।-
25 JUN AT 21:35
यूं तो खूबसूरत मुझे भी कह देते है लोग ।
मगर आपके कहने का असर कुछ और था।।❤️-