वो मेरी पूरी कहानी,,
मै उसका अधूरा किस्सा।।-
✌️अनुगच्छतु प्रवाहं✌️
.
.
☺️कुछ दिल में छुपी बातों को,
जुबान पर लाने की कोशिश है!!☺️
जैसे हर खुशी मुझे मिल गई,,
उनको पाकर यूं लगा जैसे हर कमी पूरी हो गई।।— % &-
बीते हुए लम्हों को खोकर ये मालूम हुआ,,
कि उन लम्हों में ही जिंदगी थी।।-
कि मैं चाहूं भी तो नहीं लिख सकती ,,
कितनी मोहब्बत है तुमसे!!
कि मैं अब बयां ही नहीं करना चाहती,,
इतनी मोहब्बत है तुमसे।।-
आपका साथ हो,,
हाथों में आपका हाथ हो,,
आंखों में ख्वाब हजार हों,,
उन ख्वाबों में बस आपका दीदार हो।।-