Priyanka Ubnare   (✒️Priyanka ubnare)
1.7k Followers · 2 Following

read more
Joined 7 July 2018


read more
Joined 7 July 2018
1 SEP AT 2:08

कहते थे गम क्या है कोई गम तुम्हे याद भी ना रहने देंगे मोहब्बत इतनी देंगे किसी की तलाश भी ना रहने देंगे
दगा कुछ ऐसा दिया है उसने गम की वजह बन गया एक वो मोहब्बत को हवा बना गया

-


1 SEP AT 2:00

हमसफ़र कहते कहते हैं....बस कहते रह गए
वो आगे निकल गए हम अकेले रह गए

-


1 SEP AT 1:58

उसके लहज़े ने जताया मुझे
मोहब्बत के वादे एक से होते हैं
और वादे टूटने के सफर में कोई बदलाव नहीं होता

-


8 AUG AT 0:42

दर्द का सुलुक मुझ पर कुछ यू था पहले हसाया गया फिर रुलाया गया

-


14 MAR AT 15:18

कुछ आसान लगे रास्ते मुझे, कुछ रंगीन लगे नजारे मुझे जब था उसका हाथ मैंने हसीन लगा हर नजारा मुझे
जब कुछ कदम बढाए आगे , उदास जिंदगी से मुलाकात करा दी उसने
ज़मीन पर चलना बताया हवा में पंख फैला कर मुझे

-


14 MAR AT 15:14

जिंदगी का ख्याल किया तो जिंदगी ने खुशियां भुला दी खुशियों का ख्याल किया तो जिंदगी भुला दी
कुछ रिश्ते जब हकीकत से ज्यादा मजाक बन गए
हमने भी उम्मीदों को सूली लगा दी

-


27 APR 2024 AT 8:27

Khubiyo mein khushiyo ki talash......

-


26 APR 2024 AT 15:07

वो खिलौने, वो झूले, वो कुछ अनकही सी मुस्कान, बिना मागा अपनों का प्यार, मोल को बेमोल समझाने वाली नादानी, कुछ खट्टा कुछ मिट्ठा मेरा बचपन अब एक तस्वीर में है दूसरा मेरी यादो में है
फुरसत मिले जब जीवन की भागा दौड़ी से तो जरूर मिलेंगे फिर एक बार उस दो जगह रखे बचपन से

-


23 FEB 2024 AT 10:28

Kuch mulakate,..barso purane jakhamo ko bhar dia karti hai

-


14 OCT 2022 AT 5:13

मैं रूठना चाहती हूं तुमसे...... हमेंशा के लिए

-


Fetching Priyanka Ubnare Quotes