आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!!
__यह साल आपका मंगलमय हो__-
✤ Words can be like X-rays if you use them properly... read more
कौन पहले कदम में चलना सीख पाया है
वक्त ने हर शख्स को कई बार गिराया है !!
जीता वही जो गिरके संभला है
बैठ जाने वाले ने कहा कुछ हासिल कर पाया है !!-
जिस दिन भी हमने बंद कर ली आंखे अपनी
उस दिन कई आंखो से आंसू बरसेंगे
जो कहते है बहुत बोलती है यह
उस दिन वो ही हमारी आवाज सुनने को भी तरसेंगे-
ज़िन्दगी के हर सफर में बस जीने की फरमाइशें होती हैं
इसलिए हर किसी के जंग की आखरी तमनाये कोशिशें होती हैं
-
हैं घर की जिसे फिक्र उसे काम बहुत हैं
एहसास ही मुर्दा हों तो आराम बहुत हैं
-
यू तो झूम लेते हैं नशे में पीने वाले
मगर हर नशे का नाम शराब नही होता
-
जिन्हे पावों में विश्वास होता है
उनका हर दिन एक जैसा नही होता है
समय समय की बात है
कल का आज और आज का कल थोड़ी होता हैं-
पर्दे गिराकर झूठ के सच छुपाया नहीं जाता
आँखें ख़ुद-ब-ख़ुद छलक पड़ती हैं इन्हें रुलाया
नहीं जाता
परिंदों का ठिकाना बदल जाता है वक़्त के साथ
गिर कर देखकर वापिस उन्हें बुलाया नहीं जाता
-
The secret of change is to focus all of your energy not on fighting the old But on building the new
-